परीक्षा में धांधली करने वाले 6 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 3 चिकित्सक समेत 14 की अभी भी तलाश...
Chargesheet filed against 6 members who rigged the examinationपरीक्षा में धांधली करने वाले 6 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 3 चिकित्सक समेत 14 की अभी भी तलाश...
वाराणसी,भदैनी मिरर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) में सॉल्वर गैंग के माध्यम से धांधली का प्रयास करने वाले 6 सदस्यों के खिलाफ कमिश्नरेट के सारनाथ पुलिस ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। पुलिस ने जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है उसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के द्वितीय वर्ष के BDS की छात्रा जुली कुमारी, उसकी माँ बबिता देवी, उसके भाई अभय कुमार महतो, सॉल्वर गैंग का मुख्य सदस्य KGMU के MBBS में अंतिम वर्ष के छात्र डॉ ओसामा शाहिद, विकास महतो और राजू कुमार शामिल है। पुलिस ने अब तक NEET सॉल्वर गैंग के सरगना नीलेश कुमार सिंह उर्फ PK सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
परीक्षा केंद्र से पकड़ी गई थी जुली कुमारी
सारनाथ में NEET-UG के प्रवेश परीक्षा के दौरान 12 सितंबर 2021 को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए बीएचयू की छात्रा जुली कुमारी और केंद्र के बाहर से जुली की माँ बबिता देवी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक-एक कर 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बुधवार को बताया कि जूली और उसकी मां सहित 6 आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।सॉल्वर गैंग के सरगना और अन्य सदस्यों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन का काम जारी है। जल्द ही अन्य सभी के खिलाफ भी अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते आरोपियों को अदालत से कठोर सजा मिलेगी।
14 आरोपियों की तलाश में टीमें
NEET-UG के प्रवेश परीक्षा में धांधली करने वाले गैंग लीडर PK के अलावा 13 की गिरफ्तारी होने के बाबजूद 3 चिकित्सक सहित 14 आरोपियों की तलाश अभी भी पुलिस कर रही है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि जिन आरोपियों की तलाश है उनमें डॉ. अफरोज, डॉ. प्रिया, डॉ. गणेश, मृत्युंजय देबनाथ, दिव्यज्योति नाग उर्फ देबू, आशुतोष राज, मुंतजिर, प्रवीण, प्रमोद, हामिद रजा, पीयूष, चंदन, संजीव और प्रदीप्त भट्टाचार्य का नाम शामिल है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 4 अलग-अलग टीमें बिहार से लेकर बंगाल होते हुए त्रिपुरा तक छापा मार रही हैं। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।