ऑटो चालक संग 3 गिरफ्तार: जौनपुर के यात्री के बैग से चुराए थे लाखों रुपये, माँ के मौत का बनाया था बहाना, पैसा लेकर समीर चला गया ससुराल ...
3 arrested with auto driver Lakhs of rupees were stolen from the passenger s bag of Jaunpurऑटो चालक संग 3 गिरफ्तार. जौनपुर के यात्री के बैग से चुराए थे लाखों रुपये, माँ के देहांत का बनाया था बहाना.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जौनपुर के भालुवाही बदलापुर निवासी अमित गुप्ता से पिछले 10 नवम्बर को कैंट से मैदागिन जाते हुए ऑटो चालक द्वारा गैंग बनाकर बैग से 2 लाख 70 हजार रुपये चोरी करने वाले तीन आरोपी लल्लापुरा निवासी मो. निहाल उर्फ पिन्टू, करसड़ा बछाव थाना रोहनिया निवासी मो. अख्तर और करसड़ा बछाव थाना रोहनिया निवासी नदीम अहमद को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग किए गए ऑटो, बाइक और चोरी के 3700 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मालगोदाम से तीनों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी रोडवेज अनन्त कुमार मिश्र, क्राइम टीम सिगरा प्रकाश सिंह, कांस्टेबल विपिन यादव, कांस्टेबल सूरज भारती, कांस्टेबल अभय नारायण सिंह, कांस्टेबल भानू प्रताप यादव शामिल रहे।
फरार समीर के पास है चोरी के बाकी पैसे
पुलिस पूछताछ में मो. अख्तर ने बताया कि उसके और उसके साथी मो. निहाल के पास से जो ऑटो बरामद हुआ है, और दोनों की निशानदेही पर उसका अन्य साथी नदीम अहमद मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार हुआ है, तीनों ने समीर व साथी सन्तोष के साथ मिलकर इंग्लिशिया लाइन तिराहे से मैदागिन जाने वाले यात्री को पिशाच मोचन से होते हुए लहुरावीर पिंक शौचालय के पास तक गये। ऑटो में मो. अख्तर, उसका साथी मो. निहाल उर्फ पिन्टू था और बाकी सवारियाँ थी। आटो के पीछे-पीछे लाल रंग की मोटर साइकिल पर नदीम अहमद, समीर और सन्तोष थे। उसी दौरान लहुरावीर शौचालय के पास मैने गाड़ी रोक दिया और कहा कि मेरी माँ का देहान्त हो गया है मुझे घर जाना है। उसी दौरान एक सवारी जिसके बैग के अन्दर 2 लाख 70 हजार रूपया था, जिसे चुरा कर उस सवारी को उतार कर बिना किराया लिये वहां से तेलियाबाग की तरफ होते हुए लोहा मण्डी की तरफ
से भाग गए। रास्ते में हम सभी साथी मिले, चोरी के रूपया को समीर कर दे दिया, जिसमें से समीर ने मोहम्मद अख्तर, निहाल और नदीम को 5 हजार रुपए देते हुए कहा कि मैं मऊ अपने ससुराल जा रहा हूँ लौट कर आउँगा तो पैसों का बंटवारा आपस में कर लिया जायेगा। शेष पैसा चोरी का समीर के पास ही है।
यात्रियों को ही बनाते है निशाना
मोहम्मद अख्तर ने पूछताछ में बताया कि वह धनतेरस पर ही ऑटो खरीदा है। इसी तरह गिरोह बनाकर सवारी को ढोने के नाम पर जिसमें मेरे साथी पहले बैठे रहते हैं और 1-2 सवारी मिल जाने पर उनके गन्तब्य स्थान पर ले जाने के नाम से उनके सामानों की चोरी करते रहते है।