दत्तक पुत्री और दामाद को पुलिस ने दबोचा, रेड लाइट एरिया में माँ की हत्या में थी पुलिस को तलाश...

दत्तक पुत्री और दामाद को पुलिस ने दबोचा, रेड लाइट एरिया में माँ की हत्या में थी पुलिस को तलाश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर रेड लाइट एरिया में पिछले महीने मार्च में हुई लालता देवी की हत्या में शामिल दो मुख्य अभियुक्तों दत्तक पुत्री और दामाद को मंडुवाडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले पुलिस ने पुलिस लाइन फ्लाईओवर से  पहाड़िया निवासी अंकित कुमार सिंह और संजय नगर कॉलोनी पहाड़िया निवासी विक्की जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 


थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बताया कि अंकित कुमार सिंह, विक्की जायसवाल, हिना और रंजन त्रिपाठी ने मृतिका ललिता देवी के सिर में चोट पहुंचाकर और गला कसकर उनकी हत्या कर दी थी। मृतिका अपने शिवदास पुर में बनाए हुए 50 लाख रुपये के मकान को अपने भाई के नाम करना चाहती थी जो रंजन और उसकी पत्नी को नागवार गुज़री जिसके बाद  उन्होंने अपने दोस्तों जो की अभी जेल में है के साथ मिलकर हत्या कर दी। 


बताते चले कि लालता देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शव को दरी में लपेट कर रस्सी से बांध कर मकान के पीछे पोखरे के समीप रखा गया था। बिहार के भभुआ से आए लालता के भाई विजय की सूचना पर हिना और राहुल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस को तबसे इसकी तलाश थी।


पकडे गए अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। इन्हे पकड़ने में प्रभारी  निरीक्षक परशुराम त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर श्रीराम उपाध्याय, सब इन्स्पेक्टर अजय दूबे, सब इन्स्पेक्टर लवकुश यादव, हेडकांस्टेबल पवन श्रीवास्तव, कांस्टेबल मोहित मीणा, हेडकांस्टेबल जय गोविन्द यादव, हेडकांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल सौरभ यादव व महिला कांस्टेबल जूही सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।