गाजीपुर से AAP प्रत्याशी को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला...

Varanasi Police arrested AAP candidate from Ghazipur, this is the whole matter. वाराणसी पुलिस ने गाजीपुर से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है।

गाजीपुर से AAP प्रत्याशी को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी ग्रामीण की चौबेपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में आम आदमी पार्टी (AAP) के घोषित स्कॉर्पियो सवार प्रत्याशी को गिरफ्तार किया है। स्कॉर्पियों सवार प्रत्याशी को ग्राम रजवाड़ी सीमावर्ती जनपद गाजीपुर के बार्डर अंडरपास पुल हाइवे के नीचे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है, उनके पास से पुलिस ने प्रचार सामग्री बरामद करने का दावा किया है।

वाराणसी कैंट के रहने वाले है कालीचरन

थाना चौबेपुर पुलिस चेकिंग के दौरान स्कार्पियों पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम काली चरन यादव निवासी पाण्डेयपुर थाना कैंट वाराणसी बताया। उनके पास से एक झोले में वगैर प्रकाशक का नाम पता लिखा पम्पलेट 120, स्टीकर 5, झण्डा 5, टोपी सफेद व काली रंग की कुल 62 आप (आम आदमी पार्टी) लिखा हुआ बरामद हुआ। बरामद चुनाव प्रचार सामग्री पर किसी भी प्रकाशक का नाम, पता अंकित नहीं मिला।

नहीं दे पाए स्पष्टीकरण

थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बिना प्रकाशक के नाम और पता के प्रचार सामग्री छपवाना अवैध है और निर्वाचन पर असम्यक डालने वाला कृत्य है । गिरफ्तार काली चरन यादव ने पुलिस को बताया कि वह आम आदमी पार्टी से जनपद गाजीपुर से जंगीपुर विधानसभा के प्रत्याशी है। उन्हें स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का मौका दिया गया मगर स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने पर कार्रवाई की गई।