वीकेंड लॉकडाउन में कुछ सुविधाओं को मिली छूट, जाने कौन हुआ प्रतिबंध मुक्त...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने वीकेंड लॉकडाउन में कुछ लोगों को प्रतिबंध मुक्त किया है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया है कि सभी सप्ताहांत शनिवार रविवार बंदी के दौरान दवा की होल सेल सप्तसागर मंडी बंद रहेगी, दवा की सभी रिटेल दुकान, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड की कैंटीन खुले रहेंगे।
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान न्यूज़पेपर एजेंसी, मोबाइल कंपनियों के आफिस, कूरियर, ट्रांसपोर्ट आफिस, ई- कामर्स आफिस खुल सकते हैं, उनके स्टाफ का पहचान पत्र के साथ आना जाना प्रतिबंध से मुक्त होगा। न्यूज़पेपर हॉकर्स और न्यूज़पेपर गाड़ियां भी प्रतिबंध से मुक्त होंगे। सप्ताहांत बंद होने पर सभी उद्योगों को खोलने की अनुमति है।
प्रतिदिन रात 8 बजे के लॉक डाउन के लिये दवा दुकानें छोड़ कर सभी दुकानें और ठेले 7:30 बजे तक बंद किये जायेंगे ताकि सभी ग्राहक और दुकानदार 8 बजे तक अपने घर पहुंच जाएं। शनिवार और रविवार को शादी विवाह के आयोजनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा। बंद हाल में 50 और खुले में सौ लोग रह सकते है। उन्हें शाम 8:00 बजे तक अटेंड कर वापस चले जाना होगा, घर के लोग कुछ देर और रुक सकते हैं लेकिन परिसर से बाहर ज्यादा घूमने पर प्रतिबंध होगा। बारात रात 8:00 बजे के बाद रोड पर नहीं दिखेगी।