BHU: ओपेन बुक सिस्टम से होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं, तिथि घोषित...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय यूजी, पीजी की समेस्टर परीक्षाएं ओपन बुक सिस्टम से कराएगा। इसके लिए जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ओपन बुक एग्ज़ामिनेशन का कार्यक्रम:
1. स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की टर्मिनल/इंटरमीडिएट सेमेस्टर परीक्षाएं:10.07.2021-10.08.2021
2. पीएचडी कोर्सवर्क, UG/PG डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि:11.08.2021- 14.08.2021
End Semester परीक्षाओं की समय सारणी bhuonline.in पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रोफेसर वीके शुक्ला की अध्यक्षता में इसको लेकर सोमवार को ही बैठक में प्रवेश, परीक्षा और मूल्यांकन सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई थी। इसमें प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। बैठक में संस्थानों के निदेशकों एवं संकाय प्रमुखों ने ऑनलाइन पठन-पाठन की प्रगति के बारे में कुलपति को बताया कि पठन सामग्री को विभिन्न माध्यमों पर अपलोड किया जा रहा है, जिससे छात्र जहां कहीं भी हों, बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकें।
बैठक में कुलसचिव डॉक्टर नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता, प्रोफेसर एमके सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रोफेसर आनंद चौधरी, परीक्षा नियंत्रक मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।