वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने एक हफ्ते के बंदी का किया आव्हान, बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन ने DM से की यह मांग...

वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने एक हफ्ते के बंदी का किया आव्हान, बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन ने DM से की यह मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन ने वर्चुअल बैठक कर बड़ा निर्णय लिया है। संस्था के प्रेसिडेंट ने एक हफ्ते का करोना महामारी को देखते हुए बंदी का ऐलान किया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।


एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणय रंजन सिंह ने बताया कि जनता की लापरवाही को देखते हुए निर्णय लिया गया कि अगले एक हफ्ते की बंदी आवश्यक है। इस दौरान दौरान इमरजेंसी सेवाएं सिर्फ जारी रहेंगी, यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच आवश्यक होगी। उन्होंने बताया कि  कुल वाराणसी में 30 हजार टैक्सी गाड़िया है और 3 हजार टूरिस्ट बसें संचालित होती है।

उधर बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन ने एक हफ्ते के लॉकडाउन की मांग जिलाधिकारी से की है। शिवपुर के भरलाई में बैठक के बाद प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह और महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने संयुक्त बयान जारी कर बताया।