BLW से सेवानिवृत्त होने पर घाट वॉक विश्वविद्यालय ने किया अष्टभुजा मिश्रा का सम्मान...
वाराणसी। काशी के अल्हड़पन, फक्कड़पन को जीवित रखने और लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरुक करने के लिए काशी घाट वॉक विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएलडब्ल्यू में वरिष्ठ निरीक्षक नागरिक सुरक्षा एवं मास्टर क्राफ्ट्स मैन अष्टभुजा मिश्रा के सेवानिवृत्त पर उनका सम्मान किया। अष्टभुजा मिश्रा घाट वॉक से काफी समय से जुड़े हुए है, वह एक बेहतरीन रंगमंच कलाकार भी है।
पिछले 38 सालों तक सेवा देने वाले अष्टभुजा मिश्रा को विशेष योगदान के लिए 2015 में राष्ट्रपति से 'विशिष्ठ सेवा पदक' भी मिला और 2021 में उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी से सम्मानित किया गया था। घाट वॉक विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पसीना निकालना जरुरी है, सेवानिवृत्ति के बाद घाट वॉक का महत्त्व बढ़ जाता है। प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि अब घाट वॉक के कार्यक्रमों में अष्टभुजा मिश्रा का सहयोग पहले से ज्यादा होगा। उनके मन-मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए घाट वॉक की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस दौरान शैलेश तिवारी, विदुषी मिश्रा, शेफाली मिश्रा मौजूद रहे।