#PositiveNews: सिविल सर्विस की तैयारी के लिए नहीं थी किताब, दोस्त ने मांगी मदद तो तीन दिन में शशि कुमार ने पहुंचा दिया किताबों का बंडल...

#PositiveNews: सिविल सर्विस की तैयारी के लिए नहीं थी किताब, दोस्त ने मांगी मदद तो तीन दिन में शशि कुमार ने पहुंचा दिया किताबों का बंडल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कहते है फरिश्ते कही आसमान से नहीं आते, हमारे और आपके बीच ही नेकदिल इंसान मदद कर फरिश्ते का काम करते है। बीते 28 मई को ट्वीटर पर शिवम कौशिक नाम के व्यक्ति ने मदद मांगी की उसका दोस्त सिविल सर्विसेज की तैयारी करता है और गरीबी के कारण उसे नोट्स के लिए टेलीग्राम ही एक मात्र सहारा है। उसे किताबों की जरुरत है मगर वह खरीदनें में असमर्थ है।


काशी प्रांत के आईटी प्रमुख शशि कुमार ने शिवम कौशिक से जानकारी ली। शिवम ने बताया उसका दोस्त आजमगढ़ जनपद के लालगंज निवासी सत्यम को जरुरत है, जो आर्थिक रुप से कमजोर है। शशि कुमार ने सत्यम से किताबों की सूची व्हाट्सअप पर मंगवाई और भरोसा दिलाया, एक हफ्ते के अंदर आपको किताबें प्राप्त हो जाएगी, शिक्षा में किसी प्रकार की रुकावट नहीं होगी।


शशि कुमार कहते है कि आर्थिक तंगी के कारण प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए, मैंने सोमवार को जब उसके गाँव जाकर सभी किताबें दी तो, उसके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शशि ने बताया कि किताब मिलते ही सत्यम की आँखों मे जो चमक थी और चेहरे पर जो मुस्कान थी वो मुझे बहुत कीमती लगी। मुझे विश्वास है कि यह लड़का अपने लक्ष्य से पीछे नही रहेगा।