उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक हो रहे संक्रमित, आखिर क्या है उनके लिए व्यवस्था..?

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक हो रहे संक्रमित, आखिर क्या है उनके लिए व्यवस्था..?

वाराणसी/भदैनी मिरर।  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी सनत कुमार सिंहद्वारा वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण मो देखते हुए शिक्षकों से अपील की गयी है कि कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति विगत वर्ष की अपेक्षा काफी भयावह है ऐसे में अपना व अपने परिवारीजनों का ख्याल रखें।सामाजिक दूरी का पालन करें,मास्क व सैनिटाइजर इत्यादि आवश्यक जरूरी चीजों का बराबर इस्तेमाल करें।

उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा बार-बार मांग किए जाने के बावजूद भी  त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को टाला नहीं गया जिससे काफी संख्या में शिक्षक भी कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं कुछ लोग ठीक भी हुए और प्रशिक्षण अथवा ड्यूटी के उपरांत कुछ शिक्षक काल के गाल में समा गए। इस प्रकार एक के बाद एक काल के गाल में समा रहे शिक्षकों के संबंध में नैतिक रूप से इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए । इस सप्ताह के दौरान मृत शिक्षकों के प्रति हम सब शोक संवेदना व्यक्त करते हैं।

 वर्तमान समय में शिक्षकों की ड्यूटी दूसरे जनपदों में व मतगणना कार्य में भी लगाई गई है ऐसे में शिक्षकों के लिए यदि निर्वाचन या मतगणना कार्य टाला नहीं जा सकता तो शिक्षकों के लिए कम से कम विगत दिनों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ चुनाव सहित, तमाम जरुरी सरकारी आदेशों के अनुपालन के दौरान संक्रमित हो चुके या संक्रमण की आसन्न परिस्थितियों में काम कर रहे शिक्षकों को इलाज के लिए एक निश्चित अस्पताल में इलाज की व्यवस्था व प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सुविधा प्रदान करने हेतु  मेडिकल सेल  गठित कर, लगातार सुविधाओं की कमी के कारण मर रहे शिक्षकों को बचाने हेतु आवश्यक कदम उठाया जाना निहायत जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि अभी कल एक शिक्षक दिनेश कुमार वर्मा काल के गाल में समा गए और आज भी अत्यंत दुखद घटना घटित हुआ कि महेंद्र नाथ यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अदमा, सेवापुरी हम सबके बीच में नहीं रहे। पंचायत निर्वाचन संपन्न कराने से ही बीमार चल रहे थे । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें।