सुभासपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग...

किसानों के समर्थन में सुभासपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा एसीएम चतुर्थ को शास्त्री घाट पर सौपा। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जल्द से जल्द विवादित कृषि कानून बिल को वापस लिया जाए।

सुभासपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम न करने के आव्हान पर सभी विपक्षियों ने अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया। तो वही एहतियातन पुलिस ने बड़े नेताओं के घर पर अपना पहरा बैठा रखा था। सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह और राजेश यादव को घर मे नजरबन्द किया गया तो वही पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा शास्त्री घाट पर प्रदर्शन कर एसीएम चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा। 


किसानों के समर्थन में सुभासपा कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा एसीएम चतुर्थ को शास्त्री घाट पर सौपा। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जल्द से जल्द विवादित कृषि कानून बिल को वापस लिया जाए। घर मे शिवपुर पुलिस द्वारा नजर बन्द प्रदेश उपाध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि मुझे बार-बार नजरबन्द करना हमारी राजनैतिक हत्या जैसा है, मैं घर मे रहकर भी किसानों के साथ ही रहूंगा।


कार्यक्रम में महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर, जिलाउपाध्यक्ष सुमित राजभर, सांचु राजभर, डॉ बसंत, जंगबहादुर, रामजी राजभफ, उत्कर्ष साहनी, राजू मौर्य अनित राजभर, श्रीमती रामकुमारी राजभर, गोपाल राज, सजय राजभर, रोशन राजभर आदि शामिल रहे।