धराशायी अक्षयवट को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, बोले आघात पहुंचाने वालों का क्षय निश्चित...

Akhileshs target on BJP over the collapsed Akshayavatधराशायी अक्षयवट को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, बोले आघात पहुंचाने वालों का क्षय निश्चित...

धराशायी अक्षयवट को लेकर अखिलेश का BJP पर निशाना, बोले आघात पहुंचाने वालों का क्षय निश्चित...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। विश्वनाथ कॉरिडोर की जद में आये अक्षयवट वृक्ष का करीब आठ महीना पुराना वीडियो ट्वीट कर अखिलेश यादव ने कहा है कि काशी में ‘अक्षयवट’ को आघात पहुँचाने वालों का ‘क्षय’ निश्चित है। भाजपा राजनीतिक दंभ से ग्रसित होकर जनभावना एवं जन संवेदना पर निरंतर प्रहार कर रही है। उप्र की जनता भाजपा को जड़ से उखाड़ देगी। 

वृक्ष धराशायी होने पर संतों ने जताई थी नाराजगी

बीते 28 अप्रैल को अक्षयवट धराशायी कर दिए गए। उस वक्त संतों ने नाराजगी जताई थी, इसके साथ ही महंत परिवार आक्रोशित था। आक्रोश को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया था। अक्षयवट धराशायी करने की घटना पर काशी विद्वत परिषद ने भी निंदा की थी।


यह है मान्यता

अक्षयवट वृक्ष पूरे भारत वर्ष में तीन जगह पर विराजमान है। काशी, गया और प्रयाग। गया में वृक्ष के नीचे पिंडदान करने का, प्रयागराज में सिर मुंडन कराने और काशी में इसी वृक्ष के नीचे दंडी स्वामी को भोजन कराने का महात्म्य है। तीनों स्थानों पर हनुमान जी तीन स्वरूप में विराजमान है। गया में बैठे है, प्रयागराज में लेटे है किले के अंदर और काशी में खड़े हनुमान जी है।