रोड़ नहीं तो वोट नहीं: गड्ढामुक्त सड़क को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 31 साल से एक ही परिवार के सदस्य है BJP से विधायक
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश भर की सड़कों को दीपावली से पूर्व गड्ढामुक्त करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाबजूद भी शहर के काफी इलाकों की सडकें अभी भी क्षतिग्रस्त है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इस मुद्दे को उठा रहे है। मंगलवार को कैंट विधानसभा के भगवानपुर, बालाजी, हरिओम नगर, कृष्णा नगर की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर समाजवादी पिछला प्रकोष्ठ के अमन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैंट विधानसभा में 31 सालों से लगातार एक ही परिवार के लोग भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जीतते आ रहे हैं। वर्तमान समय में सौरभ श्रीवास्तव विधायक हैं। जो लगातार विकास का दावा करते हैं लेकिन विकास क्षेत्र में दिखता नहीं। चेताया कि यदि भगवानपुर कालोनियों का रोड ठीक नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता वोट का बहिष्कार करेगी हमारी मांग है कि 'रोड नहीं तो वोट नहीं'। प्रदर्शन में अमन यादव, राधेश्याम यादव, कुंवर विक्रम सिंह चौहान, रविदास उपस्थित रहे।