सनबीम लहरतारा पहुंची SIT:  चेयरमैन दीपक मधोक समेत 6 लोगों से की पूछताछ, रेप प्रकरण में जांच में सहयोग के निर्देश...

Sunbeam reaches Lahartara SIT. Interrogation of 6 people including Chairman Deepak Madhok, Instructions for cooperation in investigation in rape case. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश द्वारा गठित SIT लहरतारा सनबीम पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

सनबीम लहरतारा पहुंची SIT:  चेयरमैन दीपक मधोक समेत 6 लोगों से की पूछताछ, रेप प्रकरण में जांच में सहयोग के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश द्वारा सनबीम लहरतारा में कक्षा 3 की छात्रा के साथ हुई रेप की घटना की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने जांच शुरु कर दी है। इस एसआईटी का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन विक्रांतवीर कर रहे है। सोमवार को एसआईटी स्कूल पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। सात दिनों में टीम को अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपनी है।

संबंधित खबर-

सनबीम स्कूल में मासूम से दुष्कर्म मामलें की जांच करेगी SIT, CP ने गठित की DCP के नेतृत्व में टीम... 

स्कूल पहुंची टीम ने जाँच के दौरान  फोरेन्सिक एवं डाग स्क्वाड की मदद
से घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया। साथ ही साथ विद्यालय ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक, डिप्टी डायरेक्टर अमृता वर्मन, प्रिंसिपल परवीन कैसर, मैनेजर आदित्य चौधरी, स्टेट मैनेजर दिलीप सिंह व इन्फरमेरियन करुणा राय से पूछताछ की। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम संबंधित सवाल पूछे गए। पूछताछ के बाद सभी लोगों को पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के कार्यालय में विवेचना में सहयोग करते हुए पूछताछ हेतु SIT के समक्ष उपस्थित होने के लिये निर्देश दिए गए।