7 घंटे तक जलता रहा आरा मशीन गोदाम, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू...

सोमवार की देर रात आरा मशीन गोदाम में आग लग गई. आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दल की आठ गाड़ियों ने करीब 7 घंटे बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आरा मशीन गोदाम में रखी लाखों रुपए मूल्य के लकड़िया जलकर स्वाहा हो गई.

7 घंटे तक जलता रहा आरा मशीन गोदाम, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोतवाली के नखास क्षेत्र में छह महीने से बंद आरा मशीन के गोदाम में सोमवार रात बिकराल आग लग गया. आग की सूचना पर दमकल की कुल 8 गाडियां मौके पर गई, अग्निशमन दल के जवानों ने सात घंटे बाद मंगलवार की सुबह साढ़े 9 बजे पूरी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग की वजह से लाखों रुपए मूल्य की लकड़ियां जलकर स्वाहा हो गई है.

पड़ोसी ने दी आग की सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश कुमार विश्वकर्मा का नखास क्षेत्र स्थित लकड़ी मंडी में आरा मशीन का गोदाम है. यहां लकड़ी चीरने का काम होता है. गोदाम लगभग 6 महीने से बंद चल रहा है. सोमवार की रात डेढ़ बजे अवधेश को उनके पड़ोसियों से सूचना मिली कि आपके गोदाम में लग गई है. इस पर वह भाग कर अपने गोदाम पर आए और अग्निशमन विभाग को सूचना दिए. सूचना के आधार पर दमकल की गाड़ियां रात लगभग दो बजे आई. मंगलवार सुबह लगभग 9:30 बजे जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका है.

साढ़े सात घंटे से ज्यादा का समय लगा

अवधेश ने बताया कि गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, इस वजह से आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. अभी नुकसान का जायजा लगा पाना भी मुश्किल है. यह जरूर है कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में कोतवाली थाने की पुलिस को बताया गया है.
उधर, चीफ फायर अफसर अनिमेष सिंह ने बताया कि हमारी टीम पहुंची तो लकड़ियां धूं-धूं कर जल रही थी. आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. आग पर काबू पाने में हमें साढ़े सात घंटे से ज्यादा का समय लगा.