#Viral Video: देखें दनादन पत्थरबाजी का वीडियो, पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए लगा दिया खाकी पर मारपीट का आरोप...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दुर्गाकुंड पुलिस चौकी के समीप मलिन बस्ती में पुलिस बर्बरता की जो फोटो वायरल की जा रही है, उसके एक पहलू को नहीं बताया जा रहा है। कार्यवाही से बचने के लिए पहले आपस मे जमकर पत्थरबाजी करने वाले लोग अब पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगा रहे है। वायरल फ़ोटो की सच्चाई का खुलासा तब हुआ जब उनके द्वारा की गई पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया।  घटनास्थल के मिले वीडियो के मुताबिक दो पक्षो में जमकर पत्थरबाजी हुई थी। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटककर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा था।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना दुर्गा पूजा के दिन की है। बच्चों का आपस में मारपीट हुआ, जिसके बाद पहुंची फैंटम ने आपस में समझाबुझाकर मामला शांत करवा दिया। उसके बाद देर रात करीब 1 दो पक्ष आपस में इस कदर भीड़ गए कि पत्थरबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ा था। पत्थरबाजी में ही घर की महिलाओं और बच्चों को चोटें आई थी। इसी दौरान पत्थर लगने से गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई थी। मंगलवार को पुलिस के खिलाफ शिकायत लेकर मलिन बस्ती की महिला-पुरुष प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय पर भी जा धमके। जनसुनवाई कर रहे विधायक ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस किया।

सीओ भेलुपुर ने बताया कि घटना तीन दिन पहले का है, दोनों तरफ से निरोधात्मक कार्यवाही (सीआरपीसी 151) में की गई है। मलिन बस्ती में अक्सर ही मारपीट की घटनाएं होती है, मारपीट करने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।