विद्यापीठ से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन का बेहतर प्रदर्शन...

महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हुआ.

विद्यापीठ से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन का बेहतर प्रदर्शन...

वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर द्वारा आयोजित

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज समापन हुआ. सनबीम सनसिटी के खेल परिसर में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 28 कॉलेजों के कुल 300 महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने अपना दम ख़म दिखाया.

मंगलवार को दूसरे दिन की प्रतियोगिता में जेवलिन थ्रो, हैमर थ्रो, मैराथन रेस, स्टीपल चेस, 400 मीटर रिले रेस, हाई जम्प एवं पोल वॉल्ट का आयोजन किया गया जिसमे महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के खिलाडियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन दिया.

इनका रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

कुल आठ गोल्ड मैडल, छह सिल्वर और चार कांस्य पदको के साथ माँ खण्डवारी देवी पी० जी० कॉलेज
ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर शीएट पी० जी० कॉलेज रहा जिसने कुल चार गोल्ड, दो सिल्वर और तीन कांस्य पदक अर्जित किये. सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर ने कुल तीन गोल्ड, चार सिल्वर और दो कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. पुरस्कार वितरण समारोह में महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के शारीरिक एवं खेलकूद विभाग के संकाय प्रमुख डॉ० अमरेंद्र सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने विजयी हुयी टीम और उनके खिलाडियों को ट्रॉफी एवं मैडल से पुरस्कृत किया. डॉ अमरेंद्र ने अपने सम्बोधन में जीते हुए खिलाडियों को शुभकामनाये दी और सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी.