PM के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर शुरु हुआ स्वच्छता अभियान, सभास्थल पर भी तैयारियां शुरु...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 17 दिसंबर को आ सकते है. पीएम के आगमन की तैयारियां शुरू हो गई है. पीएम बरकी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

PM के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर शुरु हुआ स्वच्छता अभियान, सभास्थल पर भी तैयारियां शुरु...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय काशी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गईं है. मंगलवार को पीएम आगमन के मद्देनजर मलदहिया से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गई है. उधर, पीएम आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. बीजेपी ने भी पीएम के आगमन की तैयारियां शुरू करते हुए जिम्मेदारी सौंप दी है. सोमवार की शाम गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक की गई.

सभास्थल पर एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने सभास्थल के इंतजाम को 18 विभाग बनाएं है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग के प्रमुख को 48 घंटे में अपनी टीम बनाकर उसकी जिम्मेदारी तय करनी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उनके काम भी बताए. कहा की सभास्थल तक विधानसभा प्रभारियों की जिम्मेदारी दी गई है. जनसभा में लोग बसों, चारपहिया वाहनों, टेम्पो, ऑटोरिक्शा व दोपहिया वाहनों से आएंगे. बताया की सभास्थल पर एक लाख लोगों के जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

50 एकड़ जमीन पर हो रही तैयारी

पीएम का जनसभा 18 दिसंबर को बरकी (सेवापुरी) में होगा. करीब 75 किसानों की 50 एकड़ जमीन जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. सोमवार से पंडाल लगाने, बैरीकेडिंग व पार्किंग का काम शुरू भी हो गया. इसके लिए ट्रकों से टेंट के सामान पहुंचे. मुजफ्फरनगर की एक फर्म को पंडाल निर्माण आदि का जिम्मा दिया गया है. सोमवार देर शाम पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, डीएम एस. राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस. चनप्पा, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह समेत कई अधिकारी बरकी पहुंचे. वहीं सभास्थल पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को एक निजी कॉलेज में ठहराया गया है.