जनप्रतिनिधियों संग CP की बैठक, अब गलियों में भी फुट पैट्रोलिंग करेगी पुलिस, व्यापारियों की सुरक्षा पर फोकस...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस आयुक्त (सीपी) ए. सतीश गणेश ने गुरुवार की देर शाम कमांडर कैंप कार्यालय में जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में भाजपा एमएलसी अशोक धवन, सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा, अजगरा विधायक कैलाश सोनकर सहित पुलिस अफसर भी मौजूद थे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर सीपी ने कहा कि मुख्य चौराहों, मार्गों के अलावा गलियों में भी पुलिस फुट पेट्रोलिंग करेगी। साक्षी सुरक्षा योजना को और प्रभावी बनाया जाएगा। इसके तहत शिकायतकर्ता और आपराधिक केस के गवाहों को सुरक्षा की मांग राज्य सरकार व पुलिस अधीक्षक से करने का अधिकार है। पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर विचार किया जाएगा।
सीपी ने कहा, थानों पर पहुंचने वाले चोटिल व्यक्ति का सबसे पहले इलाज कराया जाए। उसके आरोपों पर तत्काल जांच कराकर कार्रवाई हो। पुराने और उलझे हुए केस को भी जल्द से जल्द खोला जाएगा। इसके लिए काशी और वरुणा जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
वहीं, एमएलसी अशोक धवन ने व्यापारियों व उद्यमियों की सुरक्षा के बाबत पुलिस आयुक्त से बातचीत की। बोले कि व्यापारियों संग घटित आपराधिक घटनाओं में पुलिस व्यापारियों के साथ खड़ी हो। पुलिस आयुक्त ने हर संभव मदद का पूरा भरोसा दिया।