सपा ने साइकिल यात्रा निकालकर जताया विरोध, कहा योगी के चार साल यूपी बेहाल...
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने साइकिल यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया। कहा कि चार सालों में प्रदेश 20 साल पीछे चल गया है, बीजेपी झूठ के सहारे अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। आरोप लगाया कि बीजेपी ने नारा दिया था कि हमारी सरकार बनेगी तो प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे, लेकिन प्रदेश सरकार फर्जी विकास कार्यों की होल्डिंग लगाने में व्यस्त है। अखिलेश सरकार के कार्यों को अपना काम बता रही है।
साईकिल यात्रा पूर्व प्रदेश सचिव युवजन सभा इंजीनियर विवेक सिंह के घर से निकली। समाजवादी पार्टी के सामाजिक साईकिल यात्रा को जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने समाजवादी झंडा दिखाकर को रवाना किया।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में बीजेपी की चुनावी रैली में जनता से कहा कि आप हमें पांच साल के लिए मौका दीजिए, हम 70 साल की बर्बादी मिटा देंगे। इन चार सालों में प्रदेश 20 साल पीछे हो गया है । जनता बेहाल है, क़ानूनव्यवस्था ध्वस्त है , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और मनमानी चरम पर है । प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होना अब आम बात हो गयी है , महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है , झूठ , भरम और अफवाहों के सहारे चुनाव जीतना ही भाजपा के लिए सुशासन बन गया है । इन चार सालों में जितनी नौकरियों दी नहीं उससे ज्यादा छीन लिया है जिसका शिक्षा मित्र उदाहरण हैं । पिछले एक साल में भारत की गरीबी और बढ़ गई है। मिडिल क्लास जहां सिकुड़ा है, वहीं गरीबों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनन्द मौर्य, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार सभा प्रदीप जायसवाल, पूर्व पार्षद शंकर विश्नानी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष विवेक यादव, महानगर मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, मजदूर सभा अध्यक्ष जितेन्द्र मौर्य, कोषाध्यक्ष शादाब अशरफ, कार्यकारिणी सदस्य इमरान बबलू सहित तमाम समाजवादी लोग उपस्थित रहे।