वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने OP राजभर पर कसा तंज बोले उनके भीतर झाड़-फूंक की जरूरत, पूछे क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की होगी CBI जांच?

सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने सपा के स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किया।

वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव ने OP राजभर पर कसा तंज बोले उनके भीतर झाड़-फूंक की जरूरत, पूछे क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की होगी CBI जांच?

वाराणसी,भदैनी मिरर। सपा मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने सपा के स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किया। अखिलेश ने टर्मिनल भवन स्थित वीवीआईपी लाउंज में पार्टी के पदाधिकारीयों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर बात की।  उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए। करीब 15 मिनट बाद सपा प्रमुख सड़क मार्ग से जौनपुर के लिए रवाना हो गए। 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की होगी CBI जांच?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा की यह कोई पहली बार नहीं हो रहा जब केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है. इसके पहले भी ईडी का इस्तेमाल विपक्षियों को डराने के लिए करती रही है. दिल्ली में कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी को ईडी ने पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया. इससे  स्पष्ट होता है की जो बीजेपी के खिलाफ बोलेगा ईडी से डरवाया जाएगा. उन्होंने सवाल किया की क्या  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सीबीआई जांच होगी? उसका उद्घाटन तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उद्घाटन करते ही बारिश के बाद टूटने लगा, लोगों की जान जा रही है. इतनी बड़ी परियोजना में मानक के विपरीत काम हुए. 5 किलोमीटर के पुल में दो पुल अधूरा है. उन्होंने शिवपाल के सवाल पर कहा की वह 'चाचा' है और रहेंगे, लेकिन उन्हें यह लगता है की मैं उन्हें सम्मान नहीं दे पा रहा तो वह अपने दल में दलित, पिछले लोगों को शामिल करके  लोहिया और जय प्रकाश जी के विचारधाराओं पर आगे बढ़े.

दूसरे दल की आत्मा की है प्रवेश

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर द्वारा अखिलेश यादव को दिए गए 'एसी से बाहर निकलने' की सलाह पर अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा की मुझे 22 साल हो गए राजनीति करते हुए. पार्टी का नेतृत्व और कार्य कैसे करने है मुझे ज्ञात है, लेकिन लगता है की ओपी राजभर के भीतर अन्य दल की आत्मा प्रवेश कर गई है. उसके लिए गांव के लोग झाड़ फूंक करते है उन्हे उसी की जरूरत है. पैसे लेकर टिकट देने के आरोप पर अखिलेश यादव ने कहा की नेता जी के समय से समाजवादी कभी किसी से पैसे लेकर टिकट नहीं देती. सुभासपा अध्यक्ष किसके इशारे पर बोल रहे है यह सभी लोग जानते है. सुरक्षा पर अखिलेश यादव ने कहा की जो बीजेपी को खुश करेगा उसे सुरक्षा मिलेगी.  

बता दें कि अखिलेश स्व. हंसराज जगनंदन यादव की पुण्यतिथि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए खुआवां गांव मड़ियाहू पहुंचे हैं।  एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, मनोज राय धूपचंडी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर, किशन दीक्षित, केराकत विधायक तूफानी सरोज, मल्हनी विधायक लकी यादव, पूर्व प्रत्याशी कैंट पूजा यादव, आशुतोष सिन्हा सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।