Lok Sabha Elections 2024:  अमित शाह का दावा! बताया- तीन चरणों में कितनी सीटें जीत रही BJP...

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही तीन चरणों की वोटिंग में बीजेपी को कितनी सीटे मिलेगी इसकी भी भविष्यवाणी कर दी है. 

Lok Sabha Elections 2024:  अमित शाह का दावा! बताया- तीन चरणों में कितनी सीटें जीत रही BJP...

Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही तीन चरणों की वोटिंग में बीजेपी को कितनी सीटे मिलेगी इसकी भी भविष्यवाणी कर दी है.

'यह चुनाव वोट फॉर विकास का है'

अमित शाह ने आज तेलंगाना के भोंगिर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी का चुनाव है, यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है. यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ, मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है.”

तीन चरण के चुनाव में बीजेपी के इतनी सीटे जीतने का दावा

अमित शाह ने आगे कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा, “सुन लो रेवंत रेड्डी इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है."

रेवंत रेड्डी ने लगाए थे पीएम मोदी और अमित शाह पर आरोप 

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी पर एक बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला तेलंगाना में निवेश करना चाहती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें यहां आने से रोक दिया. दोनों ने मस्क पर गुजरात में निवेश करने का दबाव बनाया था.