Varanasi: पोखरे में स्नान करने गई दो सगी बहनें डूबी, स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव...

पोखरे में स्नान करने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. साथ गई तीसरी बहन दौड़कर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी.

Varanasi: पोखरे में स्नान करने गई दो सगी बहनें डूबी, स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पोखरे में स्नान करने गई दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. साथ गई तीसरी बहन दौड़कर घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन दौड़ पड़े. सूचना पर चितईपुर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकलवाया.

जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा नगर एक्सटेंशन (सुसवाही) के रहने वाले संतोष उपाध्याय टोटो चालक है. उनकी तीन पुत्रियां लाडो (13), लाली (10) और लवली (7) है. तीनों अपनी बड़ी मां से पड़ोस में जाने की बात कहकर नारायणी बिहार कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर  पोखरे पर स्नान करने पहुंच गई. स्नान के दौरान लाडो और लवली डूबने लगी. जिसे देखकर लाली घर भागी और अपनी बड़ी मां को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बच्चियों के बड़े पिता अनिल कुमार उपाध्याय को फोन से सूचना दी गई.

परिजनों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे से निकाला है. सूचना पर पहुंची चितईपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वही करौंदी के पार्षद श्याम भूषण शर्मा ने बताया की जो ये बच्चियां डूबी है उनकी मां नही है पिता ऑटो ड्राइवर है ये तीन बहने थीं जिसमे बड़ी और छोटी बहन की डूबने से मृत्यु हो गई है बीच वाली बहन बची है।