बस बनी आग का गोला: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक के सूझबूझ से सुरक्षित बचे यात्री...

Bus turned fireball fire caused by short circuit बस में आग लगने के बाद यात्रियों को सूझबूझ से चालक ने बचाया और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।

बस बनी आग का गोला: शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चालक के सूझबूझ से सुरक्षित बचे यात्री...
ककरमत्ता स्थित रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) पर जलती बस

वाराणसी,भदैनी मिरर। कैंट से शक्तिनगर जा रही बस में ककरमत्ता आरओबी पर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने सड़क पर यातायात रोक दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारियों संग अग्निशमन दल (फायर ब्रिगेड) की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक  बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।

संबंधित खबरें-

सलाम: आग की लपट बढ़ रही थी फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बचा ली छत पर फंसी मासूम सहित कई जिंदगियां, हो रही वाहवाही...

चालक की सूझबूझ से बची जान

सोमवार की दोपहर एक बस कैंट रोडवेज से यात्रियों को लेकर शक्तिनगर को निकली। यात्री कमलेश और अरुण सिंह ने बताया कि बस जैसे ही ककरमत्ता स्थित आरओबी पहुंची वैसे ही अचानक बस बंद हो गई। बस के अचानक बन्द होने पर चालक बस के इंजन में देखा तो शार्ट सर्किट से आग लग गई थी। पहले चालक ने सबको समान सहित उतारने की कोशिश की लेकिन जैसे ही आग ईंधन के टंकी तक पहुंचा आग तेजी से फैलने लगी। ड्राइवर ने बिना घबराए सूझबूझ से सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार कर दूर भेजा। तब तक सूचना मिलते ही मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंच गई।

फायर ब्रिगेड ने 1 घंटे में बुझाया आग 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसओ मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह ने सबसे पहले यातायात को रोकते हुए उन्हें डायवर्ट करवया और फायर ब्रिगेड बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही एक केमिकलयुक्त गाड़ी और 2 पानी की गाड़ी के साथ पहुंचे मुख्य अग्निशमन दल अधिकारी अनिमेष कुमार सिंह ने भयंकर आग से तो 20 मिनट में काबू पा लिया मगर पूरी आग बुझाने में 1 घंटे का समय लगा। इस दौरान करीब पौने दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। पुलिस क्रेन मंगवाकर बस के जले हुए हिस्से को हटाने में जुटी है।