DM ने की उद्योग बंधु समिति के वर्चुअल बैठक में अपील- त्यौहार में बने लोकल वस्तुओं को दें प्राथमिकता

DM ने की उद्योग बंधु समिति के वर्चुअल बैठक में अपील- त्यौहार में बने लोकल वस्तुओं को दें प्राथमिकता

वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने वाराणसी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वोकल फॉर लोकल पर जोर दिये जाने के बाद जिलाधिकारी ने भी  मंगलवार को उद्योग बन्धु समिति की वर्चुअल बैठक में जिले के उद्यमी संगठनों से भी अनुरोध किया कि अपने घरों के वस्तुओं को खरीदने से पहले आसपास में फिर प्रदेश व देश में बनी वस्तुओं व सामनों को खरीदने के लिए जोर दिया।
 
 बैठक में डीएम ने कहा कि औद्योगिक आस्थान, चांदपुर व महेशपुर में आंतरिक मार्गों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाली निर्माण के कराए गए कार्यों का जल्द ही निरीक्षण कराया जायेगा। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को पौधरोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही बताया कि औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर के आन्तरिक मार्गों के पटरियों पर इण्टरलॉकिंग लगाने व मार्गों के दोनों तरफ स्थित भवनों की सम्मुख दीवार के पेटिंग के लिए 494.04 लाख का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

स्वीकृति मिलते ही शेष कार्य पूरा कराये जायेंगे। साथ ही उद्यमी संगठनों से अनुरोध किया गया कि दीपावली से पूर्व अपनी इकाइयों में रंगरोगन करा लें, ताकि शासन से बजट मिलते ही रंगायन से सम्बन्धित कार्यवाही कराने में कठिनाई न हो।
 
साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल से जुड़े प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। अप्रेन्टिसशिप से सम्बन्धित पोर्टल पर जल संस्थान व नगर निगम द्वारा अप्रेन्टिसशिप पोर्टल https://apprenticeshipindia.org/ पर रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही जल्द कराने का निर्देश दिया।