कोर्ट ने जारी किया वारंट: सांसद अतुल राय और सुजीत बेलवा को जेल में कमिश्नरेट पुलिस आज कराएगी तामिला, 2 नवंबर को तिथि नियत...

जेल में बन्द सांसद (MP) अतुल राय (Atul Rai) और रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद माफिया सुजीत सिंह बेलवा को कोर्ट (Court) ने वारंट जारी कर दिया है। पुलिस कमिश्नर (CP) के निर्देश पर वाराणसी (Varanasi) पुलिस जेल जाकर वारंट तामिला करवाएगी।

कोर्ट ने जारी किया वारंट: सांसद अतुल राय और सुजीत बेलवा को जेल में कमिश्नरेट पुलिस आज कराएगी तामिला, 2 नवंबर को तिथि नियत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रेप के आरोप में जेल में बंद बसपा (BSP) से मऊ के घोसी सांसद अतुल राय और रंगदारी मांगने के आरोप में मिर्जापुर जेल में बन्द सुजीत सिंह बेलवा की मुश्किलें अब बढ़ने लगी है। दोनों पर गैंगेस्टर लगने के बाद 2 नवंबर को वाराणसी कोर्ट में उनकी पेशी होगी। कोर्ट के वारंट बी जारी करने के बाद कमिश्नरेट पुलिस की टीमें मिर्जापुर और प्रयागराज नैनी जेल जाकर वारंट का तामिला करवाएगी।

बता दें, कि जेल में बन्द माफिया सांसद अतुल राय और सुजीत सिंह बेलवा के ऊपर लंका थाने में 23 अक्टूबर शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। सुजीत सिंह के ऊपर करीब 40 मुकदमें दर्ज है, जबकि सांसद अतुल राय के ऊपर 23 मुकदमें पंजीकृत है, अतुल राय को 8 मामलों में कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। जबकि कैंट में दर्ज एक मुदकमें में FR लग चुकी है, और 10 मामलें न्यायालय में विचाराधीन है।

दोनों पहले से रहे है हिस्ट्रीशीटर

सांसद अतुल राय और सुजीत बेलवा पहले से हिस्ट्रीशीटर रहे है। सांसद अतुल राय मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है जबकि सुजीत सिंह बेलवा पर फूलपुर पुलिस ने गुंडा एक्ट से लगायत हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही पहले ही कर चूकी है। सुजीत सिंह बेलवा स्वतंत्र रुप से अब राजनीति में उतर रहा था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे रंगदारी के मामलें में जेल भेज दिया।

संबंधित खबर-

रेप के आरोपी सांसद अतुल राय और सुजीत सिंह बेलवा पर लगा गैंगेस्टर