हत्या और चोरी करने वाले 6 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर तो 1 की खुली हिस्ट्रीशीट...
अपराध कम करने के शासन से मिले निर्देश के बाद अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए ग्रामीण पुलिस जुट गई है. वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने 6 बदमाशों पर गैंगस्टर लगाया तो एक बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोली.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और उनके गैंग पर निगरानी रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने अभियान छेड़ रखा है। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रहे ताकि जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनी रहे इसलिए चोरी, नकबजनी, हत्या करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
भौतिक और आर्थिक लाभ के लिए क्षेत्र में चोरी और नकबजनी करने वाला शातिर अपराधी साहिल कुमार उर्फ नत्थू निवासी भड़ाव थाना जंसा अपना गैंग चलाता है। प्रभारी निरीक्षक लोहता की आख्या पर इसके गैंग का पंजीकरण हुआ। इसके गैंग में सूरज कुमार निवासी भड़ाव थाना जंसा, राहुल कुमार निवासी भड़ाव थाना जंसा और आनन्द कुमार निवासी मरूई थाना राजातालाब शामिल है।
हत्या करने में है यह अभ्यस्त
रोहनिया थाना प्रभारी की आख्या पर शातिर अपराधी करन जायसवाल निवासी जगुआरी अरेड मधुबनी बिहार हालपता ग्राम बच्छाव पश्चिमपुरा थाना रोहनिया द्वारा आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए इसकी गैंग हत्या करती है। इसके गैंग को जनपद स्तर पर हत्यारा गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। इसके गैंग में संजय राजभर निवासी ग्राम छितौनी थाना रोहनिया, बेला उर्फ शिवशंकर निवासी अगराखेरा थाना रोहनिया शामिल है।
अवैध शस्त्र रखने के आरोप में खुली हिस्ट्रीशीट
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण ने लोहता थाने में पंजीकृत हत्या, हत्या कर साक्ष्य मिटाने, अवैध शस्त्र रखने व गिरोह बनाकर अपराध करने जैसे मुकदमों में सक्रिय अपराधी की निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जितेन्द्र कुमार उर्फ जित्तू निवासी ऊचगांव ताना लोहता जनपद वाराणसी की हिस्ट्रीशीट खोली है।