सिपाही पर IAS की तैयारी करने वाली युवती से जबरदस्ती का आरोप, पूर्व राज्यमंत्री के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे चौकी, CO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन...

Constable accused of coercion with a girl preparing for IAS. Hundreds of people reached the outpost with the former minister of state, CO assured action. आईएएस की तैयारी करने वाली युवती ने देहात के रोहनिया थाने के मोहनसराय चौकी पर तैनात सिपाही पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाई है.

सिपाही पर IAS की तैयारी करने वाली युवती से जबरदस्ती का आरोप, पूर्व राज्यमंत्री के साथ सैकड़ों लोग पहुंचे चौकी, CO ने दिया कार्रवाई का आश्वासन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया थाना क्षेत्र में IAS की तैयारी कर रही युवती ने मोहन सराय चौकी के एक सिपाही पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसे लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मोहनसराय चौकी का घेराव कर आरोपित सिपाही के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की। युवती ने आरोप लगाते हुए बताया कि मोहनसराय पुलिस चौकी  पर तैनात एक सिपाही ने सुनसान स्थान पर उसे अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की और जब चिल्लाने लगी तो वह उसे छोड़कर भाग गया। युवती ने बताया कि वह साइकिल से मेन रोड से अपने घर की तरफ खड़ंजे पर होते हुए जा रही थी। वहां एक सिपाही सड़क के किनारे खड़ा था बाइक के साथ, युवती ने रोते हुए बताया कि वह जब उसके पास पहुंची तो उसने हाथ देकर रोक दिया और मेरा हाथ पकड़कर मुझे जमीन पर गिरा दिया और मेरे साथ जबरदस्ती कर दिया उसने अपना पैंट पहले से खोल रखा था जो उसके घुटने तक उतरा हुआ था। 

इस दौरान पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल और थाना प्रभारी से कहासुनी भी हुई। वहीं मौके पर पहुंची सीओ सदर से पूर्व मंत्री ने उक्त सिपाही को तत्काल बर्खास्त करने और मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस समय मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ़ लक्कड़ पहलवान मौके पर मौजूद रहे। सीओ सदर ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।