BHU: विवादास्पद स्लोगन मामलें में छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला...

BHU Student organizations accuse each other in controversial slogan caseBHU: विवादास्पद स्लोगन मामलें में छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला...

BHU: विवादास्पद स्लोगन मामलें में छात्र संगठनों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला...

वाराणसी,भदैनी मिरर। महामना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में देश और ब्राम्हण विरोधी लिखे गए नारे को छात्र संगठन आमने-सामने आ गए है। गुरुवार की सुबह बीएचयू कैंपस में 'कश्मीर तो झांकी है, पूरा भारत बाकी है', 'ब्राम्हणों की कब्र खुदेगी, बीएचयू की धरती पर' जैसे विवादास्पद स्लोगन से हंगामा मच गया था। सूचना पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर बीके कापरी ने हालांकि पूरा स्लोगन मिटवाया। 

BCM ने पहले ही किया किनारा

बीएचयू कैम्पस में इस स्लोगन के साथ 'भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM)' का भी नाम लिखा था। यह जानकारी मिलते ही संगठन में हड़कम्प मच गया। संगठन की ओर से गुरुवार को ही विज्ञप्ति जारी कर साफ किया गया की उन्माद फैलाने का कार्य संगठन का नहीं है कुछ लोग संगठन के खिलाफ साजिश कर रहे है, संगठन की ओर से मांग की गई थी कि पुलिस अराजकतत्वों की शिनाख्त करते हुए कार्रवाई करें। 

ABVP भी कूदी मैदान में

आपत्तिजनक नारे लिखने के मामलें में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) भी कूद पड़ी है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि यह काम माओवादी विचारधारा के पोषक वामपंथी छात्र संगठनो का है।विश्वविद्यालय प्रशासन से संगठन मांग करती है कि दोषियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।
अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे वामपंथी संगठन इसी प्रकार से जाति, क्षेत्र एवं मत के नाम पर समाज एवं राष्ट्र में वैमनस्यता फैलाने का कार्य करते हैं। 

मुकदमा लिखकर चिन्हीकरण कर रही पुलिस

पूरे घटना को लेकर हो रहे विवाद की गंभीरता को देखते हुए मुख्य आरक्षाधिकारी (चीफ प्रॉक्टर) के साथ जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही बैठक की। बैठक में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई कि विश्वविद्यालय ने सभी आपत्तिजनक नारों को मिटवा दिया है। एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि लंका थाने में घटना के संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर लिया गया है, पुलिस दोषी लोगों को चिन्हित कर रही है।