शादी का झांसा देकर की ठगी, मुकदमा दर्ज...
वाराणसी/भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने अदलहाट मिर्जापुर निवासी वरुण कुमार सिंह के लंका पुलिस को आईपीसी की धारा 376, 406 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
बता दें कि लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर की रहने वाली पीड़िता मिर्जापुर की मूल निवासी है। पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2014 में सुंदरपुर स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से वरुण के सम्पर्क में आई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात शुरू हो गई इसी दौरान वरुण ने खुद को सजातीय और अविवाहित बताकर पीड़िता के सामने शादी के प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद युवती ने इस बारे में अपने घरवालों से बातचीत भी की। जिसके बाद वरुण ने अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कहकर पैसों की मांग की तो युवती ने वरुण को 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद वरुण ने युवती से शादी के नाम पर 12 लाख रुपये भी लिएम युवती का यह भी आरोप है कि वरुण ने उसे एक रेस्टुरेंट में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। युवती ने शादी जल्दी करने का वरुण पर दबाव बनाया तो उसने शादी से इंकार कर दिया और पैसे वापस करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद एक बार उसने 50 हजार का चेक दिया जो बाउंस हो गया। बाद में युवती ने फिर से जब अपना पैसा वापस मांगा तो वरुण ने देने से मना कर दिया।