#BigBreaking: पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, बोले SP ग्रामीण...

#BigBreaking: पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस, बोले SP ग्रामीण...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कुछ दिन पूर्व पीएसी से वाराणसी ग्रामीण पुलिस में आये जौनपुर के केराकत निवासी हेड कांस्टेबल अनिल राय (51) ने रविवार को अपने बैरक में कार्बाइन से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अनिल राय ने खुद को करीब 5 गोली शरीर में मारी है। गोली की आवाज सुनकर मौके पर बैरक में तैनात अन्य पुलिसकर्मी भागे, घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसपी ग्रामीण अमित कुमार संग सभी पुलिस लाइन पहुँचे।

ड्यूटी से लौटकर खुद को उड़ाया

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि नियम के मुताबिक ड्यूटी से लौटने के बाद सभी जवान को असलहा जमाकर बैरक में लौटना होता है। लेकिन हेड कांस्टेबल अनिल राय दोपहर के 2 बजे ड्यूटी से लौटने ने बाद बिना असलहा जमा किए ही बैरक में लौट आये। जहा एक ही एंगल पर शरीर में करीब 5 गोली उन्होंने मारी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि फोरेंसिंक टीम भी जांच कर रही है और हमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।बक्से से 65 गोलियां बरामद हुई है, अनुमान के मुताबिक 5 गोली अनिल राय ने मारी है।

शुगर व अन्य बीमारियों से थे ग्रसित 

मौके से जांच टीम को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया हेड कांस्टेबल अनिल राय शुगर व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। माना जा रहा है कि हेड कांस्टेबल अनिल राय अवसाद के कारण ही खुद को गोली मारे है। हालांकि पुलिस टीम को परिजनों से बातचीत का इंतजार है। अनिल राय की पत्नी और उनके दो बेटे जौनपुर से वाराणसी आ गए है। अनिल राय 1991 में कांस्टेबल बतौर भर्ती हुए थे। अनिल राय को एक मंत्री की सुरक्षा मे लगाया था।

आत्महत्या की यह दूसरी घटना

पुलिस लाइन में हेडकांस्टेबल द्वारा खुद को गोली मारने के बाद बैरक में रह रहे पुलिसकर्मियों में उहापोह की स्थिति है। बता दें, वाराणसी ग्रामीण में तैनात यह दूसरा पुलिसकर्मी है जिसने आत्महत्या की है, इसके पहले 21 सितंबर की रात बलिया निवासी बब्बन राम-राम दीवान ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी। अध्यक्ष प्रश्न किया कि आखिर क्यों पुलिसकर्मी आत्महत्या कर रहे हैं।