युवती की मौत के आरोप में स्पॉ सेंटर संचालक गिरफ्तार, मृतका ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा, स्पॉ के आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भी था आरोप...

पहाड़िया स्थिति स्पॉ सेंटर में संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत के बाद बहन की तहरीर पर स्पॉ संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. स्पॉ संचालक पर युवती से रेप के भी आरोप है. मृतिका की सूचना पर ही चेतगंज पुलिस ने अतुल राय के ठिकाने पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था.

युवती की मौत के आरोप में स्पॉ सेंटर संचालक गिरफ्तार, मृतका ने दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा, स्पॉ के आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भी था आरोप...
स्पॉ सेंटर संचालक अतुल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजती पुलिस।

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया स्थित एक स्पा सेंटर में मंगलवार दोपहर एक दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत के मामले में मृतिका के बहन की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने स्पा संचालक अतुल सिंह और उसकी दोस्त वंदना मुखर्जी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर, अतुल सिंह को जेल भेज दिया है। 

आरोप है की युवती मूलरूप से रसड़ा (बलिया) की निवासी थी और नौकरी के सिलसिले में हुकुलगंज में किराए पर कमरा लेकर अपनी मां के साथ रहती थी। उसने वर्ष 2021 में चोलापुर थाना क्षेत्र के अमरपट्टी गांव निवासी अतुल सिंह पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि केस वापस लेने के लिए आरोपित और उसका पिता युवती को धमकाने के साथ प्रताड़ित कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार युवती मंगलवार दोपहर में आरोपित अतुल सिंह के स्पा सेंटर पहुंची। वहां विवाद के बाद दोनों में मारपीट हो गई। वहां युवती की हालत बिगड़ गई। मुंह से झाग निकलने लगा। हालत बिगड़ने पर आसपास के लोग उसे समीप के निजी अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में वह अचेत होकर गिर पड़ी। उसके बेहोश होते सभी मौके से भाग गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

लगातार युवती को मिल रही थी धमकी

बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र की निवासी युवती वाराणसी के कैंट क्षेत्र में किराये पर रहती थी। 30 मई 2021 को उसने कैंट थाने में अतुल सिंह और उसकी दोस्त वंदना मुखर्जी पर धोखाधड़ी, दुराचार करने, गर्भपात कराने, मारपीट और एसएस-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। जमानत पर छूटने के बाद अतुल और उसके पिता राम आधार सिंह केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद नौ मार्च, 30 अप्रैल व सात मई को भी अतुल व उसके पिता पर केस दर्ज कराया।

यह भी पढ़े- स्पॉ पार्लर में संदिग्ध हालात में मृत मिली युवती, पुलिस जांच में जुटी, दोस्त पर दर्ज कराया था 2 मुकदमा... 

युवती की सूचना पर सेक्स रैकेट का हुआ था भंडाफोड़

आरोपित अतुल सिंह सेक्स रैकेट चलाता था। रेप पीड़िता की शिकायत पर ही पिछले साल 30 मई की रात चेतगंज पुलिस ने जगतगंज में छापेमारी कर अतुल के लोटस स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मौके से अतुल सिंह के अलावा शिवपुर के लक्ष्मणपुर के सोनी पटेल, सागरपुर (रोहनिया) के राजेश सिंह समेत दो युवतियों को पकड़ा था।
रेप पीड़िता ने 30 मई 2021 की रात कैंट थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि उसे नौकरी की जरूरत थी। आठ जनवरी 2020 को एक एप पर नौकरी के लिए सर्च किया, उस पर नंबर मिला। नंबर पर संपर्क करने पर अतुल सिंह ने कॉल रिसीव किया। आठ हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दिलाने की बात कही। वाराणसी आने पर रवीन्द्रपुरी स्थित स्पा में काम करने के लिए रखा।रहने के लिए स्पा में ही जगह दे दी। एक दिन वह नशे में आया और दुराचार किया। जब युवती रोने लगी तो मारकंडेय महादेव ले जाकर मांग में सिंदूर डाला। इसके बाद कई बार संबंध बनाये। जब भी वह सार्वजनिक रूप से शादी के लिए कहती टालता रहता। आजिज आकर वह पांडेयपुर में किराये के कमरे में रहने लगी। 29 मई 2021 को अतुल उसके कमरे पर गया और मारपीट की। इसके बाद उसे जगतगंज स्पा सेंटर ले जाया गया। वहां पर उसने और उसकी दोस्त वंदना मुखर्जी ने मारपीट कर चुप रहने को धमकी दी। युवती ने पुलिस को बताया था कि शहर में जगह-जगह चल रहे स्पा सेंटर और गेस्ट हाउसों में भेजकर उससे जबरन देह व्यापार कराया गया। गर्भपात भी कराया।