व्यापारी से 5 लाख की टप्पेबाजी: आजमगढ़ से वाराणसी खरीददारी करने पहुंचे थे रामजनम, पुलिस जांच में जुटी...

Rs 5 lakh was stolen from the trader. Ramjanam had reached Varanasi from Azamgarh for shopping. Police engaged in investigation. आजमगढ़ के किराना व्यापारी रामजनम से वाराणसी में बदमाशों ने 5 लाख रुपए की टप्पेबाजी कर ली है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. भुक्तभोगी के तहरीर की आधार पर मुकदमा कायम किया जा रहा है.

व्यापारी से 5 लाख की टप्पेबाजी: आजमगढ़ से वाराणसी खरीददारी करने पहुंचे थे रामजनम, पुलिस जांच में जुटी...
व्यापारी रामजनम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस।

वाराणसी,भदैनी मिरर। लगातार बदमाशों पर नकेल कसे जाने के बाबजूद टप्पेबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। शुकवार को भी 3 टप्पेबाजों ने आजमगढ़ से आए व्यापारी का कबीरचौरा इलाके से 5 लाख रुपए लेकर भाग निकले।भुक्तभोगी की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

बता दें, बीतें 24 मार्च को भी इसी इलाके से गाजीपुर के व्यापारी के साथ 8 लाख की टप्पेबाजी हुई है, जिसके बाद काफी प्रयास कर पुलिस ने हाईप्रोफाइल ईरानी गैंग को पकड़ा था। 

आजमगढ़ से आया था खरीददारी करने

(टप्पेबाजी की घटना के बाद परेशान आजमगढ़ से व्यापारी रामजनम)

आजमगढ़ के महराजगंज के सरदहा निवासी किराना व्यापारी रामजनम शुक्रवार को चौकाघाट पहुंचे। वहा से वह ऑटो से विशेश्वरगंज के लिए निकले। मंडी में रामजनम को कुछ लोगों का भुगतान और समान की खरीददारी करनी थी, जिसके लिए वह अपने बैग के भीतर पॉलिथीन में 5 लाख रुपए रखा था। भुक्तभोगी के मुताबिक व्यापारी के साथ ही 3 अन्य लोग भी ऑटो में बैठे। बदमाश  कबीरचौरा पर आटो रुकवा कर उतरे तब रामजनम का ध्यान बैग पर गया। बैग से रुपए गायब होने पर उसके होश फाख्ता हो गए, रामजनम ने ऑटो रुकवाया तो चालक ने बिना किराया लिए ही तेजी से भाग निकला। घबराए रामजनम ने घटना की जानकारी अपने परिचित विश्वेश्वरगंज के व्यापारी को दी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

मुकदमा लिखकर पुलिस कर रही जांच

डीसीपी काशी जोन ने बताया की व्यापारी के साथ 5 लाख रुपए की टप्पेबाजी की सूचना मिली है। व्यापारी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस की 3 टीमें आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशो की पहचान कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।