अंतरप्रांतीय 2 असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार, डिमांड के अनुसार मुंगेर की पिस्टल करते थे पूर्वांचल में सप्लाई...

पूर्वांचल में मुंगेर की बनी अवैध पिस्टल तो सप्लाई करने वाले दो अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार हुए है. कमिश्नरेट की सारनाथ पुलिस ने असलहा के साथ ही कारतूस, बाइक और नगदी बरामद किया है.

अंतरप्रांतीय 2 असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार, डिमांड के अनुसार मुंगेर की पिस्टल करते थे पूर्वांचल में सप्लाई...
सारनाथ पुलिस की गिरफ्त में अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर.

वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ पुलिस ने चन्द्रा रेलवे क्रांसिंग अखाड़े के पास से अंतरप्रांतीय दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2 पिस्टल, कारतूस, नगदी और बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार असलहा तस्करों की पहचाना मो. शम्स निवासी ग्राम गोलबीघा थाना रामपुर जनपद गया (बिहार) और दूसरा दुक्खन मण्डल निवास ग्राम सीताकुण्डी थाना मुफलिस जनपद मुंगेर के रूप में हुई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है. 

थानाध्यक्ष सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया की गिरफ्तार मो. शम्स के विरुद्ध असलहा तस्करी के लगभग 6-7 मुकदमें झारखण्ड और बिहार के विभिन्न जिलो में पंजीकृत हैं. मो. शम्स पिछले  7-8 वर्षो से मुगेर की बनी हुयी .32 बोर की पिस्टलो की तस्करी में संलिप्त रहा है.

डिमांड के अनुसार करते है सप्लाई

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वह लगभग 05 वर्षो से मुंगेर की बनी 32 बोर की अवैध पिस्टलों को डिमांड के अनुसार पूर्वांचल के विभिन्न जिलो में तस्करी करते हैं. आरोपियों ने बताया की उनके पास से बरामद 36000 रुपए बिहार के शेरघाटी निवासी पप्पू को मुंगेर की बनी हुयी .32 बोर की दो पिस्टल बेंचकर पैसे कमाए थे.

45 मिनट में हेचरी व्यापारी का फ्लैट खंगालने वाले अंतरप्रांतीय 3 चोर गिरफ्तार, 150 CCTV फुटेज से मिली सफलता, मुंबई में भी दर्ज है इनके खिलाफ मुकदमें...

अभियुक्त दुक्खन मण्डल ने पूछताछ करने पर बताया कि पिस्टल आजाद उर्फ लल्लू से लेकर सीमा प्रवीन व मो. शम्स को बेंच देता हूँ. मो. शम्स बुधवार को उससे कहा कि चलो बनारस शहर में बहुत पुरानी पार्टी है, जिसको .32 बोर पिस्टल व कारतूस की आवश्यकता है, जिससे ठीक-ठाक पैसा मिल जायेगा. तो हम दोनो 06 जुलाई 2022 को मुंगेर की बनी हुयी .32 बोर की दो पिस्टल लेकर मार्निंग में निकले थे क्योंकि मार्निंग टाईम में रोड रास्ते सब क्लियर रहते हैं. जिससे आसानी से दोनो असलहो को बनारस की पार्टी को पहुँचा सके, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सारनाथ अर्जुन सिंह, चौकी प्रभारी आशापुर अखिलेश वर्मा, दरोगा अजितेश चौधरी, हेड कांस्टेबल रामबाबू क्राईम टीम, कांस्टेबल रामानन्द यादव क्राईम टीम, कांस्टेबल जय कुमार, कांस्टेबल राजेश गौतम  शामिल रहे.