PK पर घोषित हुआ 1 लाख का इनाम: NEET-UG में सॉल्वर गैंग का है सरगना, कोर्ट ने जारी कर रखा है NBW...

1 lakh reward announced on PK Solver gang leader in NEET-UGPK पर घोषित हुआ 1 लाख का इनाम: NEET-UG में सॉल्वर गैंग का है सरगना, कोर्ट ने जारी कर रखा है NBW

PK पर घोषित हुआ 1 लाख का इनाम: NEET-UG में सॉल्वर गैंग का है सरगना, कोर्ट ने जारी कर रखा है NBW...

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG में धांधली करने वाले गैंग के सरगना नीलेश कुमार उर्फ प्रेमकुमार उर्फ PK के ऊपर पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने 1 लाख का इनाम घोषित कर दिया है। इसके पहले पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने PK के गिरोह के लखनऊ निवासी डॉ. अफरोज और त्रिपुरा निवासी मृत्युंजय देबनाथ पर बीती 16 नवंबर को 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। PK के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी होंने के बाद वह भूमिगत हो गया है। इसके पहले वह जिला सत्र न्यायालय वाराणसी में अग्रिम जमानत हेतु प्रार्थना पत्र भी डाला था, जिसे अभियोजन को सुनने के बाद कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

बता दें, PK पटना के पाटलिपुत्र में 4 मंजिला आलीशान मकान बनवाकर रहता था। महंगी गाड़ियों का शौकीन रखने वाला PK अपनी कॉलोनी के लोगों को खुद को डॉक्टर बताता था। हालांकि, कॉलोनी के किसी भी व्यक्ति को यह नहीं पता था कि पटना में उसका नर्सिंग होम कहां है। बिहार के छपरा जिले के सेंधवा गांव स्थित PK के घर पुलिस गई तो पता लगा कि वहां उसने अपने करीबियों को खुद को बिजनेसमैन बता रखा था।


7 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

12 सितंबर 2021 को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र स्थित स्कूल में NEET-UG परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग की साजिश का भंडाफोड़ हुआ था। त्रिपुरा की हिना बिश्वास की जगह NEET-UG की परीक्षा दे रही बीएचयू की बीडीएस की छात्रा जूली कुमारी को गिरफ्तार कर परीक्षा केंद्र से ही पुलिस ने उसकी मां बबिता देवी को भी पकड़ा था। पूछताछ में दोनों से मिली जानकारी के आधार पर KGMU के एमबीबीएस के छात्र ओसामा शाहिद सहित अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, सॉल्वर गैंग का सरगना PK, हिना बिश्वास सहित अन्य आरोपी अपने-अपने घर छोड़ कर भागे हुए हैं।

गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने के निर्देश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि PK और उसके गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ सारनाथ थाने में 2 मुकदमे दर्ज हैं। सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह को कहा गया है कि वांछित सभी आरोपियों की धरपकड़ जल्द की जाए। सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ ही उनकी गैंग रजिस्टर्ड की जाएगी। सभी की संपत्तियां भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएंगी। आरोपी देश के किसी भी कोने में छुप लें, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आने से बच नहीं पाएंगे।