झुन्ना पंडित और रवि पटेल को पेशी पर लाते समय होगी रैंडम चेकिंग, मुलाकातियों पर रखी जायेगी नजर, जाने कौन है यह अपराधी...

चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल को पेशी पर लाते समय रैंडम चेकिंग के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने आदेश दिए हैं. छोटा लालपुर में डीसीएम चालक और खलासी पर हुई फायरिंग खुलासे में शूटर अनूप द्वारा झुन्ना पंडित और रवि पटेल को मास्टरमाइंड बताए जाने पर पुलिस विभाग सतर्क है.

झुन्ना पंडित और रवि पटेल को पेशी पर लाते समय होगी रैंडम चेकिंग, मुलाकातियों पर रखी जायेगी नजर, जाने कौन है यह अपराधी...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। छोटा लालपुर के समीप 13 जून की रात डीसीएम चालक और खलासी को गोली मारकर लूट की कोशिश में चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल का नाम सामने के बाद पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश सख्त हो गए है. उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को झुन्ना पंडित और रवि पटेल की क्राइम डोजियर अपडेट करने के निर्देश दे दिए है. उन्होंने इसके लिए डीसीपी वरुणा जोन आदित्य लांग्हे को निर्देश दिया है की चित्रकूट और गाजीपुर पुलिस ने बेहतर बेहतर समन्वय बनाएं. इसके अलावा दोनों अपराधियों को पेशी पर लाते समय रैंडम चेकिंग की जाए और जेल में इनके मुलाकातियों की सूची बनाकर निगरानी हो. सीपी ने जिला शासकीय अधिवक्ता (DGC) क्रिमिनल और जेडी प्रॉसिक्यूशन को इनके मुकदमों की सुनवाई पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है. पुलिस आयुक्त ने पुलिस को निर्देशित किया है की न्यायालय में चल रहे मुकदमों की प्रभावी पैरवी की जाए और साक्षियों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

बचपन से ही रख दिया था जरायम की दुनिया में कदम

कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित पर विभिन्न थानों में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. किशोरावस्था में ही जरायम की दुनिया में झुन्ना पंडित ने कदम रख दिया था. पहली बार चर्चा में उसका नाम प्रधान पुत्र की हत्या में आया था उसके बाद रंगदारी मांगना, धमकी देना, लूट, हत्या का प्रयास आदि मामलों में उस पर मुकदमा होता गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झुन्ना पर सबसे अधिक कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज है. इसके बाद सारनाथ में तीन, मिर्जापुर में एक, आदमपुर में चार मुकदमा दर्ज है. झुन्ना पंडित पर दो बार गैंगस्टर लग चुका है. झुन्ना इतना शातिर बदमाश है कि पुलिस की सक्रियता की पहले ही भनक लग जाती है और जब पुलिस से खतरा होता है तो धीरे से कोर्ट में सरेंडर कर देता है.
बता दे की रवि पटेल भी झुन्ना पंडित के साथ ही अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है. वाराणसी के दिव्यांग पान विक्रेता की हत्या में नाम सामने आने के बाद इसके ऊपर भी इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ा दी गई थी. रवि पटेल इस समय गाजीपुर जेल में निरुद्ध है.

मूल खबर: लूट के लिए ट्रक चालक और खलासी पर फायरिंग करने वाले शूटर सहित 3 गिरफ्तार, कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित और रवि पटेल निकले मास्टरमाइंड...