विभागीय लापरवाही से वोर-बेल के गड्ढे में गिरकर किशोर की मौत, DM ने विभागीय कार्यवाही का पकड़ाया नोटिस...
बोरवेल में गिर कर गुरुवार को हुई किशोर की मौत की घटना को जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को विभागीय कार्यवाही के लिए नोटिस जारी की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे पिंडरा तहसील के बिन्दा गांव में जल निगम एवं आई & टी के अधिकारियों द्वारा वोर-बेल के लिए खोदे गये गड्ढे में खेलते समय अनिकेत यादव (13) गिर गए. किसी तरह युवक के पिता राधेश्याम यादव स्थानीय नागरिकों की मदद से निकालने के बाद नजदीकी निजी चिकित्सालय पर ले गए जहाॅं चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इसकी जाॅंच उप जिला मजिस्ट्रेट पिण्डरा से कराई. जाॅच में यह पाया गया कि जल निगम एवं एल & टी के अधिकारियों द्वारा वोर-बेल हेतु खोदे गये गड्ढे को न तो ढका गया था और न ही वहाॅं किसी प्रकार का साइनेज बोर्ड लगाया गया था. इस प्रकार स्पष्ट तौर से जल निगम विभाग की अवर अभियंता प्रियंका यादव, विद्युत यांत्रिक खण्ड कार्यालय निर्माण खण्ड ग्रामीण, वाराणसी एवं एल & टी के बी.पी. रघुबंशी, प्रोजेक्ट मैनेजर तथा रवि कुमार साईट इंजीनियर की लापरवाही पाई गई. इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही का नोटिस जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गुरुवार शाम को ही जारी कर दिया. नोटिस का जवाब प्राप्त होने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी. एल & टी तथा एक्सईअन जल निगम ग्रामीण से शुक्रवार शाम तक सभी जल परियोजनाओं के बोर वेल की सुरक्षा कर देने का प्रमाण पत्र भी मांगा गया है.
यह भी खबर- रद्द हुई या लेट चल रही ट्रेन यात्रियों के लिए DM की बड़ी घोषणा, जानिए क्या हुई व्यवस्था...