रद्द हुई या लेट चल रही ट्रेन यात्रियों के लिए DM की बड़ी घोषणा, जानिए क्या हुई व्यवस्था... 

ट्रेन लेट होने और रद्द होने के कारण स्टेशन पर फंसे दक्षिण भारतीय यात्रियों के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने यात्रियों के रहने और खाने की फ्री में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अन्नक्षेत्र में व्यवस्था कराई है.

रद्द हुई या लेट चल रही ट्रेन यात्रियों के लिए DM की बड़ी घोषणा, जानिए क्या हुई व्यवस्था... 
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। अग्निपथ योजना के विरोध के चलते रेलवे द्वारा रद्द की गई या विलंब चल रही ट्रेनों के कारण परेशान यात्रियों के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बड़ी घोषणा की है. जिलाधिकारी ने बताया है की भारी संख्या में दक्षिण भारतीय यात्री परेशान है. उनको मदद पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए गए है.

संबंधित खबर - वाराणसी से गुजरने वाली 11 ट्रेन रद्द: रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम, किया गया रूट मार्च...

जिलाधिकारी ने बताया है की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर अन्नक्षेत्र गोदौलिया में ऐसे सभी ट्रेन के यात्रियों के लिए निशुल्क दिन और रात के भोजन की व्यवस्था है जिनकी ट्रेन कैंसिल हो गई या लेट चल रही हैं. विशेषकर इसमें दक्षिण भारत के लोग हैं जो ट्रेन कैंसिल होने से वाराणसी में रुके हैं. इनमें से कोई भी एडवांस में सूचना दे कर व्यक्तियों की संख्या के बारे में बता है. भोजन व्यवस्था के लिए अन्न क्षेत्र में नोडल अधिकारी भी नामित किये गए हैं जिनसे ये दक्षिण भारत के यात्री संपर्क कर सकते हैं. यात्री इनसे संपर्क करें -
माणिकम
7598971421
नारायण
9455511684
पुनीत
09307008581