वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रही IAS अफसर ईशा ने वीडीए उपाध्यक्ष पद का संभाली कमान...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद वाराणसी में ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट रही 2014 बैच की आईएएस अफसर ईशा दुहन ने सोमवार को 48 वें वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) उपाध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाला। इसके पहले ईशा दुहन असि. मजिस्ट्रेट के पद पर मेरठ, मुख्य विकास अधिकारी बुलंदशहर और मेरठ में काम कर चुकी है।
पदभार ग्रहण करने के बाद ही ईशा दुहन एक्शन में आई और विभाग का बारीकियों से निरीक्षण किया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न पटलों पर तैनात कर्मचारियों का परिचय लेते हुए उनके द्वारा संपादित कार्यों की जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान वीडीए उपाध्यक्ष ने कार्यालय परिसर की साफ सफाई पर विशेष बल देते हुए कोरोना से बचाव हेतु जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया। प्राधिकरण कार्यालय प्रांगण में वृहद बिल्डिंग प्लान एवं फ्लोर प्लान बनवा कर लगवाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आगंतुकों को प्राधिकरण में विभिन्न अनुभागों एवं स्थलों के विषय में आसानी से सूचना प्राप्त हो सके इसके साथ-साथ यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुये सूची चस्पा करने हेतु निर्देशित किया गया। ईशा दुहन ने बी टेक बाओ टेक्नालजी से शिक्षा प्राप्त की है, का मूल निवास स्थान पंचकुला है तथा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी है।