वृद्धाश्रम में अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट ने बाटें खाद्य सामग्री...
Agarwal Mahasabha Charitable Trust distributed food items in old age home. अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट ने नए वर्ष के अवसर पर रविवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया।
वाराणसी,भदैनी मिरर। अंग्रेजी कैलेंडर के नूतन वर्ष के अवसर पर शिवाला स्थित मदर टेरेसा दीन हीन सदगति निवास में रविवार को अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वृद्धजनों को मिठाइयाँ समेत अनेक खाद्य सामग्री बाँटने के साथ उनके सुख दुःख को साझा किया। ट्रस्ट की ओर से लगभग एक-एक कुंटल हरी सब्जियां प्रदान की गई। वर्तमान में इस वृद्धआश्रम में लगभग सौ वृद्ध माताएँ एवं पुरुष मौजूद है।
सभी को सबसे पहले मिठाईयां खिला कर उनका सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वृद्धआश्रम में रहने वाले प्रत्येक जनों से एक आत्मीय लगाव है इसलिए हम सभी पदाधिकारी प्रत्येक नववर्ष पर यहाँ आकर सभी को खाने पीने की चीजें बाँट कर इनके शुभाशीष के भागीदार बनते हैं। वृद्धआश्रम में रह रहे वृद्ध जनों की सेवा ईश्वर की सेवा है। जीवन का आनंद वृद्धजनों की सेवा में ही हैं। इसलिए परिवार में सभी को अपने वृद्धजनों की सेवा एवं सम्मान करना चाहिए क्योंकि हमारे बुजुर्ग ही हमारे अगली पीढ़ी के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं।
ट्रस्ट की उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल ने बीमार वृद्ध महिलाओं का कुशलक्षेम पूछकर उनकी इम्युनिटी बढ़ाने हेतु फल प्रदान किया तथा उनके इलाज के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर दवाइयाँ भी दी। उक्त अवसर पर अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स', उपाध्यक्ष डॉ मधु अग्रवाल, महामंत्री अमोद अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'शिवाला' नारायण अग्रवाल 'सीए', ब्रिज कमल दास अग्रवाल, विनय कृष्ण, संजय अग्रवाल आदि ने सहयोग किया।