महाशिवरात्रि: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी, सुरक्षा व्यवस्था और सुगम दर्शन को लेकर हुई चर्चा, जाने क्या है दर्शन के रुट...

अधिकारियों ने दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन पर भी चर्चा की।

महाशिवरात्रि: तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी, सुरक्षा व्यवस्था और सुगम दर्शन को लेकर हुई चर्चा, जाने क्या है दर्शन के रुट...

वाराणसी/भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शहर में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन और जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को लेकर शुक्रवार को एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ में एसपी सुरक्षा, क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध, इंस्पेक्टर चौक सहित भारी संख्या में फोर्स तैनात थी। अधिकारियों ने दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन पर भी चर्चा की।


सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बाबा के दर्शन के लिए काशी में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किए गये हैं। जिसका जायजा एसपी सिटी ने लिया है। एसपी सिटी ने सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में वाहनों की वजह से श्रद्घालुओं को दिक्कत न हो। कमिश्नर दीपक अग्रवाल सहित उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराया जाए, किसी भी हाल में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार की शिकायत न आने पाए।


इस तरह होंगे बाबा के दर्शन...

कमिश्नर दीपक अग्रवाल के मुताबिक मैदागिन से आने वाले श्रद्धालु छत्ताद्वार से 20 मीटर पहले से यानी चौक से मंदिर के पूर्वी गेट से दर्शन करेंगे तथा वापसी मणिकर्णिका गली द्वार की तरफ से होंगे। इसके साथ ही वीआईपी, सुगम दर्शन, दिव्यांगजन छत्ताद्वार से प्रवेश कर मंदिर के दूसरे गेट पर दर्शन कर उसी से वापस हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि गोदौलिया से आने वाले श्रद्धालु बांस फाटक, धुंडीराज गणेश से मंदिर के पश्चिमी गेट से प्रवेश कर दर्शन करेंगे। स्थानीय लोग सरस्वती फाटक गली से मंदिर में दक्षिणी गेट पर परंपरागत जाने वाले जा सकेंगे, यह व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु चार एलईडी स्क्रीन लगेंगे। जिस पर लगातार लाइव टेलीकास्ट होता रहेगा। मैदागिन, गोदौलिया पर साउंड सिस्टम से समुचित जानकारी प्रसारित की जाती रहेगी।