दृष्टिबाधित छात्र बोले- अब हमारे आंदोलन को कुचलवाने की हो रही कोशिश, हम धड़कन की आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

दृष्टिबाधित छात्र बोले- अब हमारे आंदोलन को कुचलवाने की हो रही कोशिश, हम धड़कन की आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्धविद्यालय में कक्षा नौ से बारहवीं तक के बंद किए गए पठन-पाठन को पुनः शुरु कराने की मांग को लेकर धरनारत छात्रों ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा की हम शिक्षा के हक के लिए बैठे है, किसी भी तरह से कक्षा आठवीं तक के छात्रों के पठन-पाठन को हम प्रभावित नहीं होने देंगे। हम विद्यालय के गेट को खोलने दे रहे है ताकि विद्यालय से जुड़े लोग और छात्र आ-जा सके। 

प्रशासन आंदोलन को कुचलवाना चाहता है

दृष्टिबाधित छात्रों का नेतृत्व कर रहे अभय शर्मा ने कहा कि स्थिति स्पष्ट है की हम छात्र तो दृष्टिबाधित है लेकिन यह सरकार हमारी ओर से नजरें फेर ली है। यह पिछले 20 दिनों से कोई समाधान नहीं निकाल रहे है, अब हमें अनिश्चितकालीन धरने से हटाने के लिए यह आंदोलन को बदनाम कराने की साजिश रच रहे है। स्थानीय दुकानदारों से हमारा विरोध करवा रहे है। अभय ने कहा कि हमारा जो भी सहयोग करने आएगा हम उसका स्वागत करेंगे, हमें सहायता की जरुरत है। जिसे हमनें अपनी आवाज समझकर चुना वह अब हमारी आवाज नहीं सुन रहे है। हम किसी भी हाल में अपने विद्यालय पर भूमाफियाओं और कारोबारियों की नजर नहीं पड़ने देंगे। धड़कन की आखिरी सांस तक, मस्तिस्क की आखिरी सोच तक, गले की आखिरी आवाज तक और रक्त की आखिरी बूंद तक हम इस लड़ाई को लड़ेंगे।

सुरक्षा और बैरिकेडिंग दे प्रशासन

अभय शर्मा ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों ने हमसे कहा है कि यदि दो पहिया के आने-जाने के लिए मार्ग खोल दिया जाए तो उनका रोजगार चल पड़ेगा, इसलिए हम प्रशासन से मांग करते है कि वह हमें सुरक्षा और बैरिकेडिंग की व्यवस्था दें तो हम मार्ग खोलने को तैयार है। हमेशा हम प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है, लेकिन जब तक आवाज नहीं सुनी जाएगी तब तक हम अपना अनिश्चितकालीन धरना समाप्त नहीं करेंगे, यही पढ़ेंगे-यही बढ़ेंगे।