देव दीपावली पर काशी आयेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और सीएम योगी, देंगे नमो घाट की सौगात
काशी में कल 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी, जिसकी भव्यता देश- विदेश से लाखों पर्यटक काशी पहुंचते है। इस खास मौके पर काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा
वाराणसी, भदैनी मिररI काशी में कल 15 नवंबर को देव दीपावली मनाई जाएगी, जिसकी भव्यता देश- विदेश से लाखों पर्यटक काशी पहुंचते है। इस खास मौके पर काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ काशी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सीएम योगी देव दीपावली पर काशी को कई सौगातें देंगे। 15 नवंबर को सीएम योगी दीप जलाकर देव दीपावली समारोह का आगाज करेंगे। इसके साथ ही नमो घाट का लोकार्पण करके उसे जनता को समर्पित करेंगे। यूपी का दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी पहली बार वाराणसी को कोई सौगात अपने हाथों से देने वाले हैं। अब तक यहां के लोगों को सौगात पीएम मोदी के हाथों ही मिलती रही हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ नमो घाट पर अलग से भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। वाराणसी के स्थानीय कलाकारों तथा विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
इसके अलावा, गंगा सेवा निधि ने गंगा आरती देखने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की है, ताकि देश-विदेश में बैठे लोग भी इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बन सकें। 15 नवंबर को गंगा सेवा निधि की वेबसाइट का शुभारंभ किया जाएगा, जिस पर लोग देव दीपावली की भव्यता को लाइव देख सकेंगे। इस अवसर पर गंगा किनारे स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए लाखों लोग एक संकल्प लेंगे।