ऑफ लाइन क्लासेज शुरू करने के लिए BHU छात्रों ने दिया धरना, पेड सीट की पूरी फीस वापस करने की मांग
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू में पूर्ण रूप से ऑफलाइन कक्षाओं को शुरु करने और हॉस्टल को पूरी क्षमता से खोले जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्र सिंह द्वार पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने धरने पर कहा कि कोविड महामारी के दौरान ऑनलाइन कक्षा का विकल्प ठीक था लेकिन आज जब कई महीनों बाद स्थितियां सामान्य हो गई हैं तो ऑनलाइन कक्षा चालने का कोई आधार नहीं है। देश भर में सभी तरह के व्यवसाय, रैली को हर तरह की छूट दे दी गई है लेकिन बीएचयू में अब तक प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधियां ठप हैं।
छात्रों ने मांग की है कि बीएचयू में पूरी क्षमता के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरु की जाए। साथ ही बीएचयू के सारे हॉस्टल को पूरी क्षमता के साथ खोला जाए। इसके अलावा खेल-कूद व कसरत संबंधी सारी सुविधाएं शुरु की जाए और पिछले एक साल में ऑनलाइन कक्षा के नाम पर खानापूर्ति की वजह से पेड सीट समेत सभी छात्रों का पूरी फीस वापस किया जाए।
छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती हम सिंह द्वार पर धरने पर बैठे रहेंगे, जिसकी जिम्मेदारी बीएचयू प्रशासन की होगी। छात्रों ने यह भी मांग की है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द हमारी बातों को माने और ऑफिशियल साइट पर लिखित रुप से नोटिस जारी करे।