सावन की तैयारी: एडीएम सिटी संग ADCP काशी जोन तैयारियों में जुटे, जारी हो गया रुट डायवर्जन, यह इलाके रहेंगे नो-व्हीकल जोन...

सावन की तैयारी: एडीएम सिटी संग ADCP काशी जोन तैयारियों में जुटे, जारी हो गया रुट डायवर्जन, यह इलाके रहेंगे नो-व्हीकल जोन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन ने आगामी सावन माह की तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटा है। जिला प्रशासन के साथ कमिश्नरेट दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृण बनाने में जुटा है। अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) विकास चन्द्र त्रिपाठी  एडीएम सिटी गुलाब चन्द्र और एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश पांडेय के साथ रामापुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, मणिकर्णिका द्वार और मैदागिन तक फुट पैट्रोलिंग कर बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था जांची। इस दौरान सड़क किनारे पड़े मिट्टी को देखकर एडीएम सिटी ने सम्बंधित अधिकारी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


यह है महानगर क्षेत्र का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान-


आगामी 25 जुलाई से शुरु होकर आगामी 22 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास में शिवभक्तों के आवागमन को देखते हुए रुट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने दी।

  • मैदागिन से चौक होते हुये गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनो को मैदागिन से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक मैदागिन चौराहे से लहुराबीर, मलदहिया की ओर तथा लहुराबीर से बेनियाबाग की तरफ जा सकेगा।
  • लक्सा की तरफ से आने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियो को लक्सा थाने से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक गुरूबाग से कमच्छा की ओर तथा लक्सा से बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।  
  • लहुराबीर से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार की सवारी गाड़ियों को बेनिया तिराहे से आगे जाने नही दिया जायेगा। यह ट्रैफिक बेनियाबाग वाया औरंगाबाद पुलिस चौकी से लक्सा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • अस्सी, सोनारपुरा से होकर गोदौलिया की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सोनारपुरा चौराहे से आगे नही जाने दिया जायेगा। यह ट्रैफिक भेलूपुर थाने की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
  • भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होकर रामापुरा चौराहे की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को तीलभाण्डेश्वर से आगे नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को अस्सी तथा भेलूपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा। 

 
यह क्षेत्र है वाहन प्रतिबंधित 


मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तथा इसी प्रकार रामापुरा,  गोदौलिया से मैदागिन तक सम्पूर्ण मंदिर मार्ग श्रावण मास के प्रत्येक रविवार को रात्रि 8 बजे से मंगलवार को प्रातः 8 बजे तक नो-व्हेकिल जोन घोषित किया गया है। जिसके तहत मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा तक तथा रामापुरा से गोदौलिया हो कर मैदागिन तक किसी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन को नही जाने दिया जायेगा। यह मार्ग केवल पैदल यात्रियों के आने जाने हेतु मुक्त रखा जायेगा। जिससे कि श्रावण मेला के अवसर पर महानगर वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कोविड-19 प्रोटोकाल के दिशा निर्देशो का पालन कराया जा सके।