लापरवाही पर DM का चढ़ा पारा: ठेकेदार को किया ब्लैकलिस्ट, UPPCL के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल निलंबित करने का शासन से की संस्तुति...

DM's mercury rises on negligence. Blacklisted the contractor, Recommendation to the government to immediately suspend the project manager, AE and JE of UPPCL. कार्य में लापरवाही की शिकायत पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के तेवर तल्ख हो गए, उन्होंने ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करते हुए पैसे के वसूली का आदेश दे दिया।

लापरवाही पर DM का चढ़ा पारा: ठेकेदार को किया ब्लैकलिस्ट, UPPCL के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल निलंबित करने का शासन से की संस्तुति...
कैंप कार्यालय पर बैठक करते जिलाधिकारी (DM) वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, बड़ालालपुर में निर्माणाधीन सिंथेटिक प्लेग्राउंड कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने हेतु शासन से संस्तुति की है। इसके साथ ही संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने के साथ ही उससे धनराशि की रिकवरी आरसी काटकर किए जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने यूपीपीसीएल के एमडी को 3 दिन के अंदर वाराणसी आकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने को भी कहा है।

 जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि सीरगोवर्धन में निर्माणाधीन कार्य युद्धस्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूरा कराएं। इसका प्रधानमंत्री के आगामी दौरे के दौरान लोकार्पण होना है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को भी उन्होंने अपने निर्माणाधीन कार्यों को युद्धस्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक में सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी  उपस्थित रहे।