बंद मिले 2 PHC : केंद्रों से नदारद रहे स्वास्थ्यकर्मी, प्रसव कक्ष में लटका मिला ताला, CMO में मांगा जबाब...

2 PHCs found closed Health workers missing from centers lock found hanging in delivery roomबंद मिले 2 PHC : केंद्रों से नदारद रहे स्वास्थ्यकर्मी, प्रसव कक्ष में लटका मिला ताला, CMO में मांगा जबाब...

बंद मिले 2 PHC : केंद्रों से नदारद रहे स्वास्थ्यकर्मी, प्रसव कक्ष में लटका मिला ताला, CMO में मांगा जबाब...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सरकारी अस्पतालों में लापरवाही तो समय-समय से उजागर होती रही है। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाएं भरपूर है, मगर वह किस काम की, जब स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लगा हो या फिर स्वास्थ्यकर्मी केंद्रों से नदारद हो। इस सच्चाई से पर्चा तब उठा जब नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने बजरडीहा और मडुआडीह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। 

बिना किसी सूचना के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी बजरडीहा और मंडुवाडीह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जा पहुंचे। जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित सभी कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जबकि दोनों शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रसव हेतु अधिकृत किया गया है। निरीक्षण के दौरान बजरडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रसव कक्ष देखा गया तो उसमें ताला बंद था।

इस केंद्र पर प्रसवोत्तर कार्य हेतु स्टाफ नर्स की नियुक्ति की गयी है। इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रसव हेतु रोस्टर में कर्मचारियों की ड्यूटी भी नहीं लगायी गयी थी। इसी प्रकार मंडुवाडीह को भी प्रसव हेतु अधिकृत किया गया है। परन्तु यहाँ भी प्रसव हेतु रोस्टर नहीं बनाया गया था। इस लापरवाही को देखते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को चेतावनी देते हुये प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से जबाब मांगा है। और कहा है की यदि भविष्य में इसी प्रकार की शिथिलता पायी जाती है तो नियमानुसार कार्यवायी  की जायेगी।