MS ऑफिस पर धरना: ABVP कार्यकर्ताओं की मांग BHU के डाक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस पर लगे रोक, अस्पताल बन गया है लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा...

Dharna at MS Office ABVP workers demand ban on private practice of BHU doctorsMS ऑफिस पर धरना: ABVP कार्यकर्ताओं की मांग BHU के डाक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस पर लगे रोक, अस्पताल बन गया है लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा...

MS ऑफिस पर धरना: ABVP कार्यकर्ताओं की मांग BHU के डाक्टरों के प्राइवेट प्रेक्टिस पर लगे रोक, अस्पताल बन गया है लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रामा सेंटर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में रहने वाले गरीब मरीजों की लाइफलाइन है। हर रोज हजारों मरीज यह सपना लेकर आते है कि वह यहां से बेहतर सुविधाओं के साथ स्वस्थ्य होकर लौटेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में समस्याओं का अंबार है। लापरवाही और समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने चिकित्साधीक्षक (MS) कार्यालय पर धरना देकर अपनी पांच सूत्रीय मांग की।

भ्रष्टाचार एवं लापरवाही का अड्डा बन गया है अस्पताल 

इस सम्बंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष  अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सर सुंदरलाल अस्पताल को एम्स के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है मगर फंड का दुरुपयोग हो रहा है। अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की कमी आज भी बनी हुई है और  भ्रष्टाचार चरम पर है। बड़े पैमाने पर चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं एवं अस्पताल के मरीज़ों की अनदेखी कर रहे हैं। इकाई मंत्री पुनीत मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय में सर सुन्दरलाल अस्पताल भ्रष्टाचार एवं लापरवाही का अड्डा बन गया है।अस्पताल प्रशासन मरीज़ों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं कर पाता है। जिसका फायदा निजी एम्बुलेंस चालक उठा रहे हैं। ट्रॉमा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी है, सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टर बाहर निजी लैब में जाँच करने का दबाव बनाने के साथ ही मरीजों को अपने निजी क्लिनिक पर आने के लिए दबाव बनाते हैं। इसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सख्त विरोध करती है एवं इन सभी समस्याओ के शीघ्र निराकरण की माँग करती है। 


यह है ABVP कार्यकर्ताओं की मांग

सर सुंदरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।

BHU परिसर के अंदर मरीजों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था हो।

ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ सीनियर रेजिडेंट की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित हो।

सभी प्रकार के टेस्ट एवं परीक्षण BHU की प्रयोगशाला में ही हों।

मरीजों की सुविधा एवं सहायता हेतु अस्पताल में हेल्प डेस्क की स्थापना हो।


यह रहे उपस्थित

प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद की प्रान्त मंत्री साक्षी सिंह, विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, सौरभ राय, आस्था पटेल, सत्यनारायण सिंह, अभिनायक मिश्र, श्रेयस सिंह, पल्लव सुमन ,सर्वेश सिंह राजन, दिग्विजय मिश्र, शशि उपाध्याय, राजीव ,विपुल सिंह, आलोक कुमार, त्रिशला पाठक, दुष्यंत शर्मा, समर प्रताप समेत बड़ी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।