#WorldBloodDonorDay : एपेक्स की डायरेक्टर ने रक्तदान कर किया वेबिनार से जनता को जागरुक, बताया ब्लड डोनेशन के फायदे...
वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स ट्रस्ट कॉम्पोनेंट ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस दौरान सबसे पहले अस्पताल की डायरेक्टर ड़ॉ. अंकिता पटेल ने ब्लड डोनेट कर लोगों को रक्तदान करने की अपील की। सुपर स्पैशलिटी एपेक्स हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट के एक्सेक्यूटिव डायरेक्टर देवेंद्र सिंह, कॉर्पोरेट प्रबन्धक भानु, संजय, ब्लड बैंक टेक्नीशियन ओंकार, उमेश ट्रस्ट इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक कौशल, हिमांशु, ओटी टेक्नीशियन जय प्रकाश, वार्डबॉय राहुल, हॉस्पिटल सपोर्ट स्टाफ जगदीश, मनोज सहित कुल 22 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
इसके बाद जागरुकता के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। एपेक्स की पैथोलॉजिस्ट डॉ स्वाति चौहान ने रक्तदान हेतु रक्तदाताओं की उम्र, वजन, हीमोग्लोबिन की मात्रा, नाको टेस्ट आदि की जानकारी देते हुए रक्तदान से होने वाले लाभों से अवगत कराया। वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ ज्ञानेन्द्र मोहन द्वारा एकल डोनर प्लेटलेट एवं डॉ संदीप नौटियाल द्वारा आधुनिकतम इर्रेडीएटेड ब्लड की जानकारी दी।
शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के प्रबन्धक राहुल एवं प्रशिक्षित टेक्नीशियन टीम द्वारा किया गया। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने पूर्व में सहयोगी रहे कॉर्पोरेट, समाज सेवी संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों का धन्यवाद देते हुए कॉर्पोरेट, शिक्षण, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रकदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।