कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम का चला संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, ADCP बोले सड़क घेरी तो होगा मुकदमा

कमिश्नरेट पुलिस और नगर निगम का चला संयुक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान, ADCP बोले सड़क घेरी तो होगा मुकदमा

वाराणसी,भदैनी मिरर। रविदास गेट से बीएचयू व नरिया मार्ग पर आये दिन उत्पन्न हो रही जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कमिश्नरेट की भेलूपुर सर्किल की पुलिस और नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को हटवाया। अभियान के दौरान सड़क किनारे खड़ी दर्जनों वाहनों का चालान किया। साथ ही सड़क किनारे खड़े ठेले और दुकानों को भी हटवाया गया।  इस दौरान अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मची रही। नालियों के ऊपर कब्जा कर ठेले खुमचे को नगर निगम भेजवाया गया। वही, कार्रवाई होता देख कइयों ने अपने सामान समेटना भी शुरू कर दिया था। 

वहीं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि दुकानों के सामने गाड़ी खड़ी मिलने के दौरान जाम लगने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। माधव मार्केट मोड़ के समीप जेसीबी ने दुकानों के सामने पटरी पर लगाये गए टीनशेड को ध्वस्त कर दिया। अभियान के क्रम में पटरी पर बनी अस्थाई भठ्ठियों को तोड़ दिया गया। एम्ब्रोशिया अपार्टमेंट की तरफ पटरी पर बनाये गए अस्थाई फास्ट फ़ूड की दुकान को तोड़कर हटा दिया। रविदास गेट के समीप पटरी पर लगाने वाले फल विक्रेताओं तथा रजाई गद्दा वालों को खदेड़ कर भगाया गया। 

अभियान का नेतृत्व एडीसीपी काशी, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह तथा एसीएम प्रथम ने किया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम भेलूपुर के जोनल अधिकारी जगदीश यादव नगर निगम प्रवर्तन दल के साथ इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय पीएसी और पुलिस के साथ रहे।